कलान- शाहजहांपुर
तहसील कलान की ग्राम कायमगंज टड़ई के मजरा दारानगर में मिट्टी डालने के लिए मजदूर खुदाई कर रहे थे। लगभग 5 फीट की खुदाई के बाद हावड़ा से मूर्ति में लगा।मजदूरों ने उस मूर्ति को निकाल लिया। जिसकी इलाके में चर्चा होते ही जाहरवीर महाराज की मूर्ति के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने पूजा अर्चना कर पुष्प और चढ़ावा भी चढ़ाया। ग्रामीण बुजुर्गों ने बताया कि जाहरवीर महाराज गुरु गोरखनाथ के शिष्य थे।उनका जन्म राजस्थान में हुआ था। सूचना मिलने पर प्रधान उमेश कुमार,अरुण कुमार,पूर्व प्रधान सेवाराम यादव एवं अन्य कई ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे
गुरुवार सुबह 9:00 बजे मूर्ति निकलने के बाद लगभग एक से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं। गुरुवार की रात में महिलाओं ने ढोलक बजाकर महिला संगीत का आयोजन भी किया।