कम्बाइन से कटे गेहूं के खेत में अवशेष व निशान मिले
परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जतायी
हरदोई।
माधौगंज,चौकीक्षेत्र कुरसठ के गांव जलिहापुर निवासी संतोष शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र मानसिंह एक माह छः दिन पहले घर से चला गया था।जिसकी पिता ने 18 तारीख़ को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से परिजन अपने पुत्र को ढूढ़ने के प्रयास में जुटे हुए थे। शनिवार की शाम 5 बजे के लगभग गांव के लोगों ने पूर्व दिशा में विजय के खेत में कुछ हड्डियां देखी l जिसकी सूचना पर मौके पर सीओ बिलग्राम भी जा चुके हैं। फॉरेन्सिस टीम के जरिए हड्डियों के कुछ अवशेष इकट्ठा कराकर जांच के लिए भेजे गये हैं । रविवार की सुबह को उस खेत से 200 मीटर की दूरी पर रामपाल के बाग में मानव खोपड़ी का कंकाल, बाल व कुछ हड्डियां दिखाई दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेष और खेत में खून के निशान व जबड़ा मिलने के कारण संदेह को लेकर मिट्टी व खोपड़ी, जबड़े की हड्डियों बाल दांतो को इकट्ठा कराकर जांच के लिए भेजने के लिए बताया।
मानसिंह पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था। बड़े भाई रामधीरज, रामजीवन, बहन लाली, मधु देवी माता महदेई व पिता का सबसे बड़ा दुलारा था।
थानाध्यक्ष राजवीर सिंह व चौकी इंचार्ज आदित्य कुमार मौर्या ने बताया कि हड्डियों सहित कंकाल, मिट्टी, कपड़े फॉरेन्सिस जांच के लिए भेज दिए गए हैं। घटना की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।