कार्यक्रम में सेना के अधिकारी, जवान,विधायक हरिप्रकाश वर्मा अन्य जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण रहे मौजूद
दिनेश मिश्रा
कलान-शाहजहांपुर
परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह के पैत्रक गांव खजुरी में 6 फरवरी सोमवार को माल्यार्पण व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भारतीय सेनाओं की उच्चतम परंपरा के अनुरूप सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुये ब्रिगेडियर हरमिन्दर सिंह सन्धू,सेना मेडल,कमांडेंट तथा राजपूत रेजीमेंटल सेंटर द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।इस कार्यक्रम में सेना के अधिकारियों, भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों,27 राजपूत रेजीमेंट के अधिकारी,सरदार साहिबान तथा पद,प्रमुख नागरिक और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सेना के जवानों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर जदुनाथ सिंह को सलामी देने के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी की।
आपको बता दें कि उनके पैत्रक गांव में चार-पांच दिन पूर्व से सेना की टुकड़ी ने नायक जदुनाथ सिंह के स्मारक को पूरी तरीके से संवारा और सजाया।उसके बाद सोमवार को बलिदान दिवस पर उन्हें पूरे सम्मान के साथ याद किया गया।
ज्ञात हो कि नायक जदुनाथ सिंह परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक हैं।उन्होंने 1947 में भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान अद्वितीय साहस का परिचय दिया तथा वीरगति को प्राप्त हुये।नायक जदुनाथ सिंह 6 फरवरी 1948 को कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में तैनात थे और 9 जवानों के साथ एक फारवर्ड सेक्शन डिफेंडेड पोस्ट की कमान संभाल रहे थे।हालांकि भारी संख्या में पाकिस्तानी सेना आगे बढ़ रही थी फिर भी उन्होंने वोट से आगे निकलने के लिए दुश्मन सेना द्वारा लगातार तीन प्रयासों के खिलाफ पोस्ट का बचाव करने में अपने साथियों का नेतृत्व किया दूसरे हमले के दौरान घायल हो गए तथा तीसरे हमले के दौरान अकेले ही अपनी दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय वीरता और अनुकरणीय नेतृत्व का जज्बा दिखाया।जिसने हमलावरों को युद्ध के एक महत्वपूर्ण के दौरान पीछे हटने को मजबूर कर दिया। इसके बावजूद जदुनाथ सिंह ने साहस दिखाते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटा दी और वीरगति को प्राप्त हो गये।राष्ट्र की सेवा में उनके वीरता पूर्ण कार्य एवं सर्वोच्च बलिदान के लिए उन्हें सन 1950 में उनके मरणोंपरांत सर्वोच्च वीरता पुरस्कार,देश का दूसरा परमवीर चक्र उन्हें प्रदान किया गया। इसी वर्ष उनके सम्मान में 23 जनवरी 2023 को पराक्रम दिवस के अवसर पर आईएनएएन 198 एक सबसे बड़े टापू का नाम “नायक जदुनाथ द्वीप” के रूप में रखकर “एक भारत” “श्रेष्ठ भारत”के संदेश का प्रसार किया।
कार्यक्रम के दौरान सेना के अधिकारी गण एवं सैनिक, सेवानिवृत्त सैनिक गण,जदुनाथ सिंह के परिजनों के अलावा उप जिला अधिकारी कलान दुर्गेश यादव,जलालाबाद के विधायक हरिप्रकाश वर्मा,रिटायर्ड सूबेदार मेजर एमएम वर्मा,ब्लाक प्रमुख पति राहुल वर्मा,मनोज कुमार (दद्दा)ब्लाक प्रमुख पति जलालाबाद, प्रभारी निरीक्षक कलान बृजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष परौर संजय कुमार सिंह,रामकुमार गुप्ता (मीठे) प्रधान खजुरी राजबहादुर (कारे) समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।