हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)आज राजकीय मेडिकल कालेज प्रांगण में स्थित जिला महिला चिकित्सालय मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री द्वारा फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जनमानस से अपील की 0से 05 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें । टीकाकरण बच्चों को कई जानलेवा बीमारी से बचाता है। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोहताश कुमार ने बताया यह अभियान तीन चरणों मे चलेगा पहला चरण का आज शुभारंभ हुआ है यह 12 अगस्त तक चलेगा दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर एवं तीसरा चरण 09 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। आपने बताया कि इस अभियान में 12 जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाव हेतु 11 टीके लगाये जायेगे हैं।
अभियान मे 0से 05 वर्ष के बच्चों को टीके लगाये जायेंगे, यह सभी टीके सुरक्षित है। इस अवसर पर उपस्थित उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.के सिंह ने बताया इस अभियान में पूरे जनपद मे 3077 टीकाकरण सत्र आयोजित कर 21397 बच्चों एवं 6152 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जायेगा। अभियान मे टी बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, निमोनिया, हेपेटाइटिस बी, जापानी इंसेफेलाइटिस, रुबेला जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु बच्चों को टीके लगाये जायेंगे। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री सुरजीत, डब्ल्यू एच ओ सर्विलांस मेडिकलआफीसर सोम्या देव, यूनीसेफ से संजू कश्यप, आई एम ए प्रतिनिधि डॉक्टर वी.के. गुप्ता आदि उपस्थित रहे।