मुस्लिम समेत सर्व समाज के मिल रहे अपार समर्थन दें विपक्षी खेमे में खलबली।
सिधौली/ सीतापुर। नगर निकाय चुनाव में चुनावी लहरें उफान ले रहे हैं जिनमें से जनपद सीतापुर की आदर्श नगर पंचायत सिधौली में सूत्रों की माने तो नगर क्षेत्र में जीतेगा भाई जीतेगा गंगाराम जीतेगा के नारों से पूरा कस्बा सिधौली गुंजायमान हो रहा है इस नगर पंचायत से दो बार के चेयरमैन रहे गंगाराम राजपूत की सरलता, सौम्यता, सहजता और मिलनसार व्यक्तित्व के चलते मिल रहें अपार जनसमर्थन से विपक्षी खेमों में खलबली मचा रही है।
इस बार के चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं के साथ-साथ सर्व समाज के मतदाता मजहबी और दलीय सीमाओं को लांघ कर गंगाराम राजपूत के समर्थन में अपनी सहमति दर्ज करा रहे हैं जिससे विपक्षी प्रत्याशियों के हाथ पैर फूल रहे । जिसकी प्रामाणिकता ईद उल फित्र त्योहार में स्पष्ट रूप से देखी रही है गंगाराम राजपूत की सादगी के चलते हजारों मुस्लिम मतदाता की मोहब्बत राजपूत की लोकप्रियता चार चांद लगा रही है।जीत-हार के गुणा-गणित में जुटे हैं चुनावी पंडितों की माने तो चुनावी रेस के सबसे बड़े धावक गंगाराम राजपूत दिखाई दे रहे हैं कुल 9 प्रत्याशियों में निर्दलीय प्रत्याशी आचार्य मनीष पांडेय, अमरेंद्र भार्गव,जेल में बंद प्रत्याशी काजल किन्नर , गीता मिश्रा रामपाल भार्गव दलों में बीजेपी के गंगाराम राजपूत बसपा से राजा निगम, समाजवादी पार्टी से रमेश यादव आम आदमी पार्टी से आनंद मिश्रा भी अपने मतदाताओं को लुभाने जोर आजमाइश कर रहे हैं।