पुलिसिया पट्टे के चलते युवक पर छोड़े निसान
रिपोर्ट, ज्ञानेन्द्र मिश्रा
अटरिया/सीतापुर! इलाके के पीड़ित परिवारों ने लगाया पुलिस पर गम्भीर आरोप। बीते दस दिन पहले थाना रामपुर मथुरा में एक औरत पर पुलिसिया चाबुक के द्वारा पट्टे से मारने का मामला सामने आया था। एक फिर थाना अटरिया का नाम सुर्ख़ियों में है। पीड़ित तोताराम पुत्र रामलाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते दो दिन पहले केवल 10रुपए के लेन देन के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हो गया था। जिसके चलते रमनगरा निवासी अखिलेश राजपूत पुत्र तोताराम उम्र 18वर्ष, कमलेश राजपूत उम्र 26वर्ष को अटरिया पुलिस ने थाने लेकर दोनों भाइयों को थाना परिसर के अंदर बैठा दिया था। पीड़ित तोताराम पुत्र रामलाल के द्वारा बताया गया कि थाना अटरिया प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह और उप निरीक्षक विश्वनाथ सिंह के द्वारा विपक्षी सतीश शाहू पुत्र मुंडे और पत्नि आरती के द्वारा थाना अटरिया पुलिस की सांठगांठ के चलते थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा पट्टे से शरीर पर पुलिसिया निसान छोड़ दिया।
पीड़ित अटरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत ससेना के गांव रमनगरा के रहने वाले तोताराम पुत्र रामलाल के बड़े पुत्र कमलेश के द्वारा घर के पास में दुकान पर 10रूपये को लेकर दो पक्षों में हुआ था मारपीट। लेकिन थाना अटरिया प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा विपक्षी सतीश शाहू पुत्र मुंडे और पत्नि आरती को कुर्सी पर बैठालकर पीड़ितो पर ही निकेल कस दी गई। जिसके निसान पीड़ित के शरीर पर मौजुद हैं।
पीड़ित तोताराम के द्वारा क्षेत्रीय मीडिया को बताया कि थाना अटरिया उप निरीक्षक विश्वनाथ सिंह पर 10000रूपये रिश्वत लेने का भी आरोप लगाते हुए बताया है कि सतीश साहू पुत्र मुंडे शाहू के द्वारा अपनी पत्नि को आगे करके पुलिस की मिलीभगत से फर्जी मुकदमे में फसाना चाहते थे लेकिन पुलिस की रिश्वत खोरी के चलते थाना अटरिया द्वारा 151एनसीआर दर्ज कर कार्यवाही कर दी गई। थाना अटरिया पुलिस के द्वारा पीड़ितों से सुलहनामा के नाम पर वसूली करना एक धंधा बनकर रह गया है।