हरदोई, श्री अन्न प्रोत्साहन योजना बैठक अल्का गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न

हरदोई।संगठन निर्देशानुसार आज अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के अंतर्गत श्रीअन्न (मोटा अनाज), प्रोत्साहन योजना” के तत्वाधान में आज निज निवास वैटगंज सांडी रोड हरदोई पर महिला मोर्चा पदाधिकारी बहनों के साथ मोटा अनाज को बढ़ावा देने के लिए श्रीअन्न मोटा अनाज टिफिन बैठक का आयोजन किया गया l
जिसमें सभी बहनों ने साथ में बैठकर सहभोज किया , तदुपरांत जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अलका गुप्ता जी ने बहनों , को मोटे अनाज के लाभ के बारे में जानकारी दी , कि मोटा अनाज खाने से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है l आजकल हमारे समाज में अधिकतर लोगों में डायबिटीज, हिमोग्लोबिन, बीपी की समस्या से पीड़ित है पहले के लोग अधिकतर मोटे अनाज का प्रयोग करते थे इस वजह से वह स्वस्थ और शतायु रहते थे आजकल के लोग मोटा अनाज नहीं खाते हैं इसीलिए अधिकतर बीमार रहते हैं ।आज हम लोग सफेद चीजों को अधिक इस्तेमाल करते हैं जैसे मैदा ,नमक ,आटा जैसी चीजों को इस्तेमाल करने से हमारे शरीर में बीमारियां फैल रही है l मोटे अनाज को प्रोत्साहित एवं इसके लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया l


सहभोज कार्यक्रम में मधुबाला गुप्ता, सुमन सिंह ,सुनीता राठौर, कृति अग्रवाल, कविता टंडन ,रचना बंसल ,पूजा गुप्ता , बिनीमा सिंह, सुषमा गुप्ता ,हेमलता चौरसिया हिमांशी अग्रवाल , आशा देवी , सुमन गुप्ता, राधा कश्यप ,पदमा गुप्ता, सूरजमुखी तिवारी ,वसुधा आदि बहने उपस्थित रहीं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *