16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े का समापन
मिर्जामुराद (वाराणसी) दिनांक 10 दिसम्बर 2022 को अराजीलाईन ब्लॉक में मेहदिगंज ग्राम पंचायत के शिवचरण स्मारक इंटर कालेज में 16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के अंतिम दिन विद्यार्थियों द्वारा जन जागरूकता रैली और संगोष्ठी का आयोजन किया गया l
ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ एवं एशियन ब्रिज इण्डिया द्वारा साधिका संस्था के सहयोग से प्रातः 10 बजे 1500 बच्चों द्वारा हिंसा विरोधी जगरुकता रैली श्री संजय पटेल, प्रबंधक शिवचरण स्मारक इंटर कालेज और श्री राजदेव चतुर्वेदी सचिव ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा झंडी दिखाकर निकला गया l
बच्चों द्वारा रैली में महिला हिंसा बंद करो, गाली बकना बंद करो, घरेलू हिंसा बंद करो जैसे नारों के साथ हाथों मे जगरुकता संबंधी पोस्टर लिए मेहदीगंज, नागेपुर और बेनीपूर् होते हुए वापस स्कूल में आकर सभा में परिवर्तित हो गयी l
प्रेरणा कला मंच के नाट्य कलाकारों द्वारा जेंडर पर बच्चों के बीच में समझ बनाने और घरेलू हिंसा को कैसे रोक सकते हैं पर कमला का कमाल नामक नाटक प्रस्तुत किया गया l
संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अंजनी कुमार राय अप्पर पुलिस आयुक्त महोदय और विशिष्ट अतिथि सुश्री प्रियाश्री पाल अप्पर पुलिस आयुक्त और प्रोफेसर संजय, महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l
सर्व प्रथम ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के सचिव श्री राजदेव चतुर्वेदी द्वारा अतिथियों का स्वागत माला और पुष्पगुछ देकर किया गया फिर विषय प्रवेश करते हुए 16 दिवसीय पखवाड़े पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह पूरी दुनिया में 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस से 10 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मनवाधिकार् दिवस तक यह पखवाड़ा मनाया जाता है और इस दौरान समाज में महिला हिंसा और लिंग आधारित भेद भाव के विरुध जगरुकता फैलाई जाती है l
इसी कड़ी में उन्होंने अतिथियों को बताया कि किस प्रकार ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान और एशियन ब्रिज इंडिया द्वारा 4 गांव और 3 स्कूलों में पुरुषों, युवाओं और किशोरों के साथ महिला हिंसा को रोकने के लिए जगरुकता और व्यवहार परिवर्तन के लिए कार्य कर रही है l
फिर मुख्य अतिथि श्री अंजनी कुमार राय, अपर पुलिस आयुक्त द्वारा जेंडर वाल बुक का अनावरण किया गया l
श्री प्रोफेसर संजय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा लिंग आधारित हिंसा और जेंडर वॉल बुक की उपयोगिता और महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि देश के हर शिक्षण संस्थानों में इस तरह की वाल बुक अवश्य होनी चाहिये जिससे हम देश के भविष्य को जेंडर और महिला हिंसा के प्रति जगरुक और संवेदनशील बना सके l साथ ही उन्होंने बताया कि किस प्रकार हिंसा की पहली पाठशाला परिवार में बदलाव की आवश्यकता है और जब तक परिवारों में लिंग के आधार पर भेदभाव और महिला हिंसा होती रहेगी समाज को महिला हिंसा मुक्त नहीं बनाया जा सकता।
विशिष्ट अतिथि सुश्री प्रियाश्री पाल अप्पर पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा बताया गया कि किस तरह वर्तामान् सरकार द्वारा किशोरियों की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है और स्कूलों में किशोरियों को जागरूक और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश जारी किया गया है जिससे किशोरियों को अपने जीवन को सफल बनाने में सहायता मिले l साथ ही उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए पास्को एक्ट और घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी साथ ही किशोरियों को बताया कि यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की हिंसा होती है तो तत्काल अपने परिवार के किसी भी सदस्य या सरकार द्वारा दिए गए किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अवश्य बताएं क्योंकि आपके बताने से ही हिंसा को रोका जा सकता।
अंतिम वक्ता के रूप में एशियन ब्रिज इंडिया के अध्यक्ष श्री मोहम्मद मूसा आजमी द्वारा बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार परिवार में एक छोटा बच्चा अच्छी और बुरी आदतें सीखता है और ऐसे में हिंसक मानसिकता और व्यवहार वह अपने परिवार और आसपास के पुरुषों द्वारा सीखता है और समाज में एक हिंसक और क्रूर पुरुष के रूप में विकसित होता है ऐसे में यह अत्यंत आवश्यक है कि परिवार में पुरुषों को अपने व्यवहार को बदलना होगा जिससे हम अपने बच्चों को एक संवेदनशील और जागरूक नागरिक के रूप में विकसित कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों को भारतीय संविधान के प्रस्तावना की प्रति स्मृति चिन्ह के रूप में श्री जान्हवी दत्त चतुर्वेदी के माध्यम से दिया अतिथियों को दीया गया।
अन्त मे सभी को धन्यवाद ज्ञापन शिवचरण स्मारक इंटर कालेज क्यूट प्रबंधक श्री संजय पटेल व प्रधानाचार्य श्रीमती सोनी पटेल जी ने किया l
कार्यक्रम का संचालन सुश्री नीती ने किया ।आज के इस कार्यक्रम में जन्हवी दत्त चतुर्वेदी, सरिता, साहिल, दीपक, करन,जगदीश, विजय ,शबनम, प्रेम नट, अनुज, धीरज, शिवांगी, दीक्षा का विशेष सहयोग रहा l
राजकुमार गुप्ता,
वाराणसी