हरदोई।आज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा के नुमाइश चौराहा हरदोई आवास पर पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल की उपस्थिति मे नगर निकाय चुनाव हरदोई की सामाजिक बैठक संपन्न हुई। बैठक मे प्रमुख रूप से नगर निकाय चुनाव के बूथ प्रबंधन से लेकर प्रत्येक वार्ड मे भाजपा प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने बैठक मे उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे हमारे पास बेहतर कानून व्यवस्था व जनहित विकास कार्यों का बेहद मजबूत आधार है। हमें सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से जन संवाद स्थापित कर तथा भाजपा सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को जन जन तक तक पहुंचाकर समस्त निकाय क्षेत्रों मे भाजपा की विजय पताका फहराना है।
बैठक मे उपस्थित क्षेत्रवासियों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान करने की अपील करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रारम्भ आयुष्मान भारत, उज्ज्वला, पेंशन, प्रधानमंत्री अन्न योजना, आवास, शौचालय, किसान सम्मान, सुमंगला, स्वच्छ भारत तथा जननी सुरक्षा आदि सैकड़ों योजनाएं आज बिना किसी भेदभाव के संचालित की जा रही है। यह भाजपा सरकार के कुशल प्रबंधन का ही परिणाम है कि आज अंतिम पायदान का व्यक्ति भी आत्मसम्मान के साथ अपना जीवन निर्वाहन कर रहा है। इस बार के नगर निकाय चुनाव मे हमारे साथ भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन सरकार की ताकत है। अब यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि जनपद हरदोई मे नगर निकाय चुनाव की सभी सीटें जीतकर हर निकाय क्षेत्र में ट्रिपल इंजन सरकार का गठन करें।
बैठक का समापन क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र भाजपा अनुसूचित मोर्चा पीके वर्मा द्वारा आभार ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पीके वर्मा ने बैठक मे उपस्थित मुख्य अतिथि व् नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से देश भर मे विकास की राजनीति का नया युग शुरू हुआ है। भारतीय जनता पार्टी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व् मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे गरीबों, युवाओं और किसानों को आत्मनिर्भर व् सशक्त बनाने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। आप सभी लोग एकजुट होकर जनपद हरदोई के समस्त निकाय क्षेत्रों मे आगामी चार मई को होने वाले मतदान मे सक्रिय योगदान प्रदान कर भाजपा सरकार को मजबूती प्रदान करने मे सहयोग करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, दिनेश वर्मा, शिवम चौधरी, सुशील कनौजिया सहित स्वजातीय क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।