हरदोई,नगर पालिका की ओर से बीच सड़क पर खोदा गया गड्ढा जान लेवा बना

गड्ढे मे गिरकर गोदाम प्रभारी घायल

शाहाबाद (हरदोई)। नगरपालिका कर्मचारियो की लापरवाही कभी कभार इतनी घातक हो जाती है कि लोगो की जान पर बन आती है, ऐसा ही एक मामला गत रात को घटित हुआ जब नगरपालिका कर्मचारियो की लापरवाही के चलते एक सरकारी कर्मचारी की जान जाते जाते बच गयी।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय मोहल्ला चौक मे हरी होटल के समीप एक गली (आम रास्ता) मे गत दिनो नगर पालिका कर्मचारियो ने पानी की पाइप लाइन को ठीक करने के उद्देश्य से बीच सड़क पर कई फिट गहरा गड्ढा खोद दिया जिसमे पानी भर जाने के कारण अनजान व्यक्ति आभास भी नही लगा पाता कि सड़क के मध्य इतना गहरा गड्ढा हो सकता है। नगर पालिका कर्मियो की इससे भी बडी लापरवाही यह रही कि गड्ढे के चारो ओर कोई बैरिकेडिंग भी नही की गयी और न ही कोई झंडी या सूचक प्रदर्शित किया गया जिससे अनजान लोगो को गड्ढे की जानकारी हो सके। इस लापरवाही के चलते इस गड्ढे मे गिरकर कई लोग चुटहिल हो चुके है। बीते शुक्रवार की रात उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक बस्तु निगम शाहाबाद ब्लाक के गोदाम प्रभारी मनोज कुमार वर्मा उसी रास्ते से अपनी मोटरसाइकिल से कही जा रहे थे तभी इस गड्ढे मे गिरकर चुटहिल हो गये । मनोज वर्मा का कहना है कि सड़क के मध्य इतना गहरा गड्ढा होगा, इस बात का उन्हे एहसास भी नही हुआ। उनका कहना था कि यह तो गनीमत रही कि उनके चोट ही आयी अन्यथः इसमे गिरकर जान भी जा सकती थी। गोदाम प्रभारी ने इस लापरवाही से उपजिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *