हरदोई,वैदिक विधि से पूजन अर्चन के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव

हरदोई।श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के निकट स्थित श्री राम जानकी हनुमत धाम में विराजमान श्री राम राजा सरकार के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक उत्सव का शुभारंभ वैदिक विशेष पूजन अर्चन वंदन के श्रीरामचरितमानस के शुभारंभ से हुआ आचार्य विपिन पांडे व श्री राम जानकी हनुमत धाम के मुख्य पुजारी व्याकरण आचार्य श्याम पाल ने श्री राम राजा सरकार का विधिवत पूजन करा कर वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया इस मौके पर वार्षिक उत्सव के मुख्य यजमान अखिलेश सिंह व उनकी धर्मपत्नी पूर्णिमा सिंह ने वेदी पूजन नवग्रह पूजन तथा श्री राम राजा सरकार का विधिवत पूजन किया। भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा, श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के उप प्रबंधक मुकेश सिंह के अलावा लक्ष्मी देवी, अर्पिता सिंह, भूमिका सिंह,राघव सिंह, दीपिका सिंह, दिव्या सिंह,मंशा बाजपेई,रचना प्रजापति, आरती वर्मा,शीलू मिश्रा ,राम सिंह, श्याम सिंह , क्षत्रिय महासभा की महिला जिला अध्यक्ष सीमा सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।जानकारी देते हुए प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के व्यवस्थापक अखिलेश सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को श्रीरामचरितमानस पाठ का विश्राम एवं 2:00 बजे हवन होगा इसके अलावा 30 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे से भजन ,झांकी ,बच्चों के द्वारा भक्तिमय प्रस्तुतियां अपराहन एक बजे 51 थालों से सजी आरती व 56 व्यंजनों का भोग लगेगा तत्पश्चात 2 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया है। इसके अलावा भजन संध्या का भी आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *