खैराबाद / सीतापुर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर में दिनांक 15/12/2022 से 19/ 12/2022 तक अधोहस्ताक्षरी के मार्गदर्शन में हिंदी व्याकरण पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण को दो बैचो में प्रातः 10:30 से 12:00 तक एवं 1:30 से 3:00 तक किया गया। जिसमें जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 621 हिन्दी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में व्याकरण के शब्द संपदा ,वर्ण विचार ,अनुनासिक ,अनुस्वार, शब्द और उनके प्रकार, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण ,उपसर्ग -प्रत्यय, क्रिया और काल परिचय संधि ,समास ,विराम चिन्ह, वर्तनी निबंध लेखन ,आदि विषयों पर संदर्भदाताओ द्वारा चर्चा की गयी ।
प्रशिक्षण के समस्त सत्रों में आदरणीय प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक द्वारा प्रशिक्षण के प्रत्येक दिवस में मार्गदर्शन एवं समापन दिवस पर उद्बोधन देते हुए सभी प्रतिभागियों में ऊर्जा का संचरण किया और सभी प्रशिक्षणार्थी को अपने विद्यालय में प्रशिक्षण को व्यावहारिक रूप में प्रयोग करने और विद्यालय को निपुण बनाने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।संदर्भदाता के रूप में श्री विवेक कुमार, सुश्री अर्शिया बेगम, श्री करुणेश मिश्रा जी उपस्थित रहे ।प्रशिक्षण का संचालन नोडल अधिकारी श्रीमती स्नेहलता वर्मा द्वारा किया गया। श्री शशांक तिवारी द्वारा प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग दिया गया।