हरदोई,अटल जी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई गोष्ठी

हरदोई।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस भारतीय जनता पार्टी ने सुशासन दिवस के रुप में मनाया।
जिला कार्यालय पर अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल ने अटल जी के जीवन 15 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आने से लेकर प्रचारक जीवन तत्पश्चात भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य के रूप में 1975 आपातकाल इंदिरा गांधी की तानाशाही से संघर्ष जनता पार्टी में विलय पुनः भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष के रूप में उनकी भूमिका तत्पश्चात संघ विचारधारा के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में देश को मजबूत करने तथा देश में विकास की एक नई अवधारणा जिसमें सुशासन के साथ विकास किया जा सकता है इसका एक रूप प्रस्तुत किया।

प्रकाश पाल ने अटल जी के कई संस्करण भी साझा किए उनकी हाजिर जवाबी के संबंध में उन्होंने बताया इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में डीजल पेट्रोल की किल्लत के कारण इंदिरा गांधी बग्घी पर संसद भवन पहुंची परंतु उनके पीछे गाड़ियों का काफिला था तो अटल जी बैलगाड़ी पर सवार होकर अकेले संसद भवन पहुंचे इस पर कई लोगों ने कहा आपने तो नहले पर दहला मार दिया इस पर अटल जी ने तत्परता से कहा नहले पर दहला नहीं बेगम पर बादशाह।

गोष्ठी में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा उनके पिताजी नरेश अग्रवाल एनडीए के घटक दल के रूप में अटल जी के साथ कार्य करते हुए उनके बारे में जो बताते हैं उसके अनुसार अटल जी देश ही नहीं विश्व में भी ख्याति प्राप्त नेता थे अटल जी जैसे नेता विश्व में विरले ही हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते स्वर्णिम चतुर्भुज रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल नदियों को जोड़ने का कार्य तथा भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के रूप में विश्व में जो गरिमा दिलाई वह हमेशा याद की जाएगी।

सदर सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने अटल जी के साथ संसद भवन में एक दशक से ज्यादा कार्य किया मैंने सदैव अटल जी में राजनीति के महामानव के दर्शन किए सांसद ने भी अटल जी के कई संस्मरण लोगों को सुनाए।

मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने कहा मैं इसे अपना सौभाग्य समझता हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र संडीला में अटल जी ने आर एस एस प्रचारक के रूप में काम किया।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने अपने संबोधन में कहा पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए अटल जी एक प्रेरणा के रूप में सदैव मन मस्तिष्क में स्थापित रहेंगे।
उन्होंने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने पार्टी को एकात्म मानववाद अंत्योदय जैसी विचारधारा दी उस विचारधारा पर अटल जी ने रास्ता बनाया उसी की रास्ते पर चलते हुए आज नरेंद्र मोदी भारत का चौमुखी विकास करते हुए विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
जिला अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने किया।

गोष्ठी में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण शास्त्री राजीव रंजन मिश्र राम बहादुर सिंह जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन अनुराग मिश्रा जिला मंत्री अविनाश पांडे बागीश सिंह अजय शुक्ला नीतू चंद्रा जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिस्र मधुर पूर्व चेयरमैन उमेश अग्रवाल युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश सिंह किसान मोर्चा अध्यक्ष विश्वराज आईटी संयोजक सौरभ सिंह सोशल मीडिया संयोजक प्रद्युम्न मिश्रा नगर अध्यक्ष , भाजपा नेता राजा बख्श सिंह ,ब्लॉक प्रमुख गण सहित पूरी नगर टीम तथा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *