हरदोई,बीआरसी पर शिक्षामित्रों मनाई अटल जयंती

अमिट योगदानों को याद करते हुए अर्पित किए श्रद्धासुमन

हरदोई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की ब्लॉक कछौना इकाई द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। रविवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 98वीं जयंती पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मिश्रा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्य शिक्षामित्रों ने ब्लॉक संसाधन केन्द्र परिसर पर एकत्रित होकर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और देश के प्रति उनके योगदानों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। वह प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, बेबाक लेखक, प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। अटल जी ही ऐसे पहले विदेशमंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में मातृभाषा हिन्दी में भाषण देकर देश को गौरवान्वित किया था। वह मूल्यों और आदर्शों की राजनीति के साथ अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। उनकी इन्हीं खूबियों की वजह से विपक्ष के नेता भी उनसे खासे प्रभावित रहते थे। इसी वजह से उन्हें अजातशत्रु भी कहा गया। उनके नेतृत्व में ही भारत ने वैश्विक ताकतों से बिना डरे पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया। वहीं संगठन के महामंत्री राम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का राजनैतिक जीवन लोगों के लिए एक प्रेरणा है। देश के लिए किए गए उनके योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मिश्रा, महामंत्री राम प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र आर्य, इंद्रसेन, अजीत बहादुर सिंह, राकेश दीक्षित, नीरज कुमार शुक्ला, संध्या रावत, नीलम सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शिक्षामित्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *