दिनेश मिश्रा (गुरू जी)
शाहजहांपुर (उ०प्र०)जानकारी के अनुसार खुटार के गांव चांदपुर में रहने वाले संदीप शुक्ला अपने साथी सुशांत दीक्षित व खुटार के मोहल्ला पूर्वी गढ़ी निवासी रितु मिश्रा के साथ रविवार सुबह 10:30 बजे पुवाया के बंडा रोड स्थित अलीबाबा मोबाइल शॉप के पास खड़ी अपनी बाइक लेने पहुंचे थे।तभी पुवायां भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष अनुज मिश्रा अपने भाई आलोक मिश्रा निवासी कुंवरपुर एक अन्य साथी के साथ पहुंच गए और उन्होंने इन तीनों भाजपा कार्यकर्ताओं की लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी। जिससे वह तीनों लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गए।भाजपा नेता के उग्र रूप को देखकर तीनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने संदीप शुक्ला की तहरीर के आधार पर अनुज मिश्रा, आलोक मिश्रा व एक अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 समेत कई अन्य धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके भाई व साथी की तलाश में जुट गई है।आज सुबह हुई इस घटना की वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।