शाहजहांपुर,महात्मा गांधी जी की 75 वीं पुण्यतिथि पर आश्रम में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन

शाहजहांपुर।विनोबा सेवा आश्रम बरतारा शाहजहांपुर में सुबह से ही सफाई श्रमदान का आयोजन किया गया। ठीक 11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर माल्यार्पण समारोह के मुख्य अतिथि श्री कुमार अवनीश डी जी एम सी एस आर रिलायंस रोजा पावर लिम्मिटेड ने माल्यर्पण कर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश दुनिया गान्धी जी को सदैव याद करेगी।उनकी अहिंसा के सामने ऐसी सरकार झुकी जो सशस्त्र सरकार थी।गान्धी जी की सादगी महानता की द्योतक थी।

उनहोने यह भी कहा कि गान्धी जी की सीख को आत्मसात कर विनोबा सेवा आश्रम के साथ मिलकर रिलायंस परिवार स्वाबलंबन जैसे अनूठे कार्यक्रम के माध्यम से हर हाँथ को काम देने की योजना प्रशिक्षण देकर उद्यमी बनाने का सपना देखा है।े निदेशक बिस्शनकुमर ने कहा कि आश्रम गान्धी विनोबा के विचार को बढाने का काम गत 42 वर्ष से कर रहा है।सही श्रद्धांजली यही है। हरिजन सेवक संघ दिल्ली की महादेव देसाई पुस्तकालय की प्रभारी सीना शर्मा ने कहा कि हमारा पुस्तकालय बच्चों की उच्च पढाई में बहुत सहयोग करता है।वहां की पढाई से छात्रों ने यू पी एस सी की मंजिल भी तय की है।गान्धी जी का सपना भी तो यही था कि समाज के निचले पायदान के परिवार आगे निकलकर आयें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमनालाल बजाज पुरुस्कार से सम्मानित विमला बहन ने कहा कि बचपन में गीत गाते थे कि दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल। साबरमती के संत तुने कर दिया कमाल । आज उसी मार्ग पर काम करने का मौका हम सब को मिला है।गान्धी विनोबा एक दूसरे के पूरक हैं। आज हमें उनके सिद्धांतों पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर संस्थापक रमेश भैया ने कहा कि गान्धी जी ऐसे व्यक्ति हैं जिनके विचारों में गांव से लेकर दुनिया तक की हर समस्या का हल मौजूद हैं। इसके अलावा राजीव सिंह , के पी सिंह अशोक सिंह अखलाक खान जे डी अग्निहोत्री ओमप्रकाश वर्मा दिव्या बहन वीरा बहन आदि ने विचार व्यक्त किये। संचालन अखिलेश ने और धन्यवाद मुदितकुमार ने ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *