हरदोई, प्रवसि नगर कीजै सब काजा, ह्रदय राखि कोसलपुर राजा।।श्रीराम कथा के नवें दिन भक्तो ने रावण उद्धार और श्रीराम राज्याभिषेक की कथा का रसपान किया

हरदोई।
तुम्ही में ये जीवन जिए जा रहा हूँ, जो कुछ दे रहे हो लिए जा रहा हूँ…..भजन से शुरू हुई नवे दिन की श्रीराम कथा।
अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास सुखनंदन शरण जी महाराज ने श्री राम कथा के नवे दिन बताया कि श्रीराम कथा अंतरात्मा तक पहुँचती है। श्री महाराज ने बताया कि मेरा सौभाग्य कि मुझे श्रीरामजानकी हनुमत धाम प्रांगण में श्रीराम कथा का सुअवसर मिला।
श्रीमहाराज ने बताया कि श्री राम कथा क़ो नहीं गाया जा सकता. नाना भांति राम अवतारा चौपाई के माध्यम से बताया कि श्रीरामचरितमानस और श्रीराम कथा का बखान नहीं किया जा सकता।
श्री महाराज जी ने राम तुम बड़े दयालु हो, नाथ तुम बड़े कृपालु हो….भजन के माध्यम से प्रभु की दयालुता से परिचित कराया।
श्री महाराज ने बताया घर में तुलसी जी का वास कीजिये उनके पास प्रतिदिन दीपक जलाइये. घर के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन देसी घी का दीपक जलाइये जिससे लक्ष्मी जी का वास होता है।


श्रीराम कथा के नवें दिन रावण उद्धार एवं प्रभु श्रीराम राज्याभिषेक की कथा का सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रवण किया।
श्रीराम कथा की शुरुआत कथा के मुख्य यजमान अखिलेश सिंह ने सप्तनीक, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश शासन श्रीमती रजनी तिवारी, सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, सांडी विधायक प्रभाष कुमार, पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चंद्र गोस्वामी ने संयुक्त रूप से पूजन अर्चन के साथ किया।
इस मौके पर भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता, समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू, धर्मवीर गुप्ता, गौरव सिंह, दीपांशु सिंह, अनुज सिंह, अखिल सिंह चंदेल, अविनाश पांडे, प्रदीप सिंह, भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा, मुकेश सिंह, भूमिका सिंह, कर्ण सिंह राणा, मंजू गुप्ता आदि सैकड़ो रामभक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *