वाराणसी,टीवी और कुपोषण के खात्में को काशी सेवा समिति ने शुरू किया सर्वे

वाराणसी: राजातालाब
ग्रामीण क्षेत्रों, दूरदराज के बस्तियों में तपेदिक और कुपोषण खात्मे को काशी सेवा शोध समिति ने कई गांव में सर्वे अभियान प्रारंभ किया है।लोगों को तपेदिक रोग से मुक्त करने के लिए यह सर्वे अभियान चलाया जा रहा है।काशी सेवा शोध समिति के सचिव ठाकुर प्रसाद सिंह व चिकित्सक डॉक्टर विवेक राय, डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा, व डॉ हर्षा ने बताया कि कुपोषण और तपेदिक ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए एक गंभीर चुनौती है। जिसे जागरूक होकर दवा और पोषण युक्त भोजन लेकर दूर किया जा सकता है। डॉ टी पी सिंह ने कहा कि समिति के द्वारा असवारी भीम चंडी धानापुर भिखारीपुर कंचनपुर परसुपुर भीम चंडी, बंगालीपुर में यह अभियान प्रारंभ है।कहा कि समिति की ओर से विगत वर्षों में 5 दर्जन से अधिक लोगों को तपेदिक बीमारी से ग्रस्त लोगों की चिकित्सा करके ठीक किया जा चुका है।दूसरे चरण में रोगियों की पहचान कर उन्हें दवा दी जाएगी।साथ ही कुपोषण के खात्मे के लिए बच्चों को पोषण पोटली भी दी जाएगी।डॉक्टर हर्षा राय ने बताया कि घरेलू सामग्रियों, पोषण युक्त खाद्यपदार्थ व सब्जियों के विशेष व्यंजन बनाकर बच्चों को कुपोषण से मुक्त किया जा सकता है। इसके लिए ग्रामीण महिलाओं गर्भवती और धात्री महिलाओं को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।इस दौरान समिति की ओर से लिखित सामग्री भी उपस्थित लोगों में दी गई।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *