महमूदाबाद , सीतापुर
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत भरथर में गांव के बाहर बने गौशाला में आवारा पशु भूख की तड़प से पूरे गौशाला में इधर उधर भटक रहे । और इनका ध्यान देने के लिए गौशाला में कोई भी गौशाला में नजर नहीं आया है। और यदि किसी के द्वारा गौशाला की देखरेख की जा रही है। तो शायद जो चार पांच आवारा पशुओं की मौत हो हुई है। तो शायद यह न होती है। और वहीं मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इस गौशाला में प्रतिदिन तीन चार पशुओं की भूख से तड़प कर मौत हो रही है। और गौशाला में बंद जानवरों को तीन चार दिन में चारा दिया जाता है। ऐसा आरोप वहां के ग्रामीणों ने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगाया। और वहीं गौशाला के अंदर पांच पशुओं के शव भी पड़े नजर आए ।जिन्हे कुत्ते व कौआ नोच नोच कर खा रहे है। तथा काफी देर तक वहां पर कोई भी पशुओं को चारा देने वाला नजर नहीं आया । और उसी गौशाला में एक गाय ने एक बच्चे को जन्म दिया है। और बच्चा बाहर खुले मैदान में भूख से तड़पता नजर आया। इस गौशाला की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि इस गौशाला में पशुओं की देखरेख करने वाला नही है।