शाहाबाद(हरदोई) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में एवं सचिव/ तहसीलदार श्री नरेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहाबाद में सर्वाइकल कैंसर के विषय पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी नौमान उल्ला की अध्यक्षता विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर नौमान उल्ला ने गर्भाशय कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की जानकारी दी एव उसका उपचार एवं लक्षण बताया। शिविर में पी एल वी लालता प्रसाद ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना एवं प्रधानमंत्री समर्थ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कपिल जी गुप्ता ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही निशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता से अवगत कराया । तथा पी एल वी कौशल कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी। शिविर में पी एल वी सूरज अग्निहोत्री व राघवेन्द्र विक्रम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।