हरदोई, विज्ञान और टेक्नालाजी के इस युग में हमें विज्ञान के सार्थक परिणामों को लेकर आगे बढ़ना चाहिए:बाल मुकुन्द प्रसाद

हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) रफी अहमद किदवाई इण्टर कालेज में आज भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये बच्चों द्वारा बनाये गये 63 मॉडलों की सराहना की और अपने उद्बोधन में बच्चों के वैज्ञानिक सोच और प्रतिभा की सराहना करते हुये कहा कि विज्ञान और टेक्नालाजी के इस युग में हमें विज्ञान के सार्थक परिणामों को लेकर आगे बढ़ना चाहिए और प्रकृति से अधिक छेड़छाड़ के प्रति सचेत रहते हुए उसके दुष्परिणामों से बचना चाहिए। विकास की प्रकिया में प्रकृति के हो रहे दोहन को दूर करने में विज्ञान अपनी बड़ी भूमिका निभा सकता है। प्रदूषण और ग्लोबल वाींग जैसी समस्याओं से जीवन त्रस्त स्कूल के छात्रों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर समस्याओं के समाधान में प्रशंसनीय मॉडल प्रदर्शित किये है।

विज्ञान प्रदर्शनी में अमन गुप्ता के “वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट” को प्रथम अंश मिश्रा के “रेडियोऐक्टिविटी” को द्वितीय तथा सईद जैद हसन को “एन्टी क्लाक अलार्म” मे तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया है। निर्णायक मण्डल में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा शिक्षक सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पाजलिं से हुआ। बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन में पूर्व प्रबन्धक और भवन निर्माण समिति के मुख्य संयोजक अरूणेश वाजपेयी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुये जानकारी दी कि फरवरी माह के विद्यालय भवन के अगले चरण का आरम्भ हो रहा है। समारोह की अध्यक्षता करते हुये प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष डॉ० नरेश चन्द्र शुक्ला ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। आभार प्रधानाचार्य डॉ० अमित कुमार वर्मा ने किया तथा कार्यकम का संचालन परशुराम सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *