हरदोई।आज जनपदीय विद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता जी आई सी हरदोई में जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद एवं जिला सचिव अवधेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य टी आर वर्मा ने पहले सीनियर वर्ग बालक जो एस डी तथा जी आई सी हरदोई के बीच हुआ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रारम्भ कराया इस अवसर पर प्रवक्ता आर बी सिंह सहायक सचिव हंस राज कुशवाहा क्रीड़ा प्रभारी रमेश चंद्र वर्मा श्याम नारायण त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे
इस मैच में एस डी कालेज ने जी आई सी को २०से हराया फाइनल मैच में आर आर ने एस डी कालेज को६२हराया विजेता रहा तथा एस डी उपविजेता रहा जूं वर्ग में बालक बालिका दोनों में प्रा वि इसरापुर माधव गंज एवं जू हां लोनहारा विजेता रहा निर्णायक हबीब उल्ला रहे शिवा आदर्श अक्षय जीशान विकास अभय केशव आर्यन अभिषेक पाल देवी गुन गुन नैन्सी अरविंद सत्यम ने अच्छा प्रदर्शन किया पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य वर्मा जी तथा बेसिक स्काउट मास्टर पंकज वर्मा ने किया सर्वेश शुक्ल विकास दि्वेदी आदर्श कुमार प्रीति राजकुमार राजकुमार आदि उपस्थित रहे प्र वर्मा जी ने रैली का समापन करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।