कलान-शाहजहांपुर
बाइक और मैजिक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान भेजा।
थाना कलान क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी अरबाज पुत्र फददन बाइक संख्या यूपी 27 एएच 27 21 पर अफजान पुत्र इकरार के साथ सवार होकर धर्मपुर से कलान जा रहा था सामने से आ रही टाटा मैजिक संख्या एचआर 67 सी 5917 से जबरदस्त टक्कर हो गई।जिससे दोनों घायल हो गए।सूचना मिलते ही कलान पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान भेज दिया है।वहीं टाटा मैजिक चालक मौके से भागने में सफल रहा।पुलिस ने टाटा मैजिक और बाइक को कब्जे में ले लिया है।समाचार लिखे जाने तक थाने पर कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया।