शाहजहांपुर, भाजपा जिला अध्यक्ष के सी मिश्रा ने किया तहसील क्षेत्र की तीन गौशालाओं का किया उद्घाटन

कलान-शाहजहांपुर
मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा,विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री/ डीसीडीएफ के चेयरमैन रमाकांत मिश्रा एवं पूर्व प्रधान ब्लॉक प्रमुख के ससुर रामगोपाल वर्मा ने विकास खण्ड कलान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सथरा धर्मपुर,जहानाबाद खमरिया पृथ्वीपुर कुबेरपुर में संयुक्त रूप से नवनिर्मित गौशालाओं का फीता काटकर उद्घाटन किया। आपको बता दें कि सथरा धर्मपुर गौशाला की क्षमता 300, जहानाबाद खमरिया 60, पृथ्वीपुर कुबेरपुर 60 गायों की है। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों से अपील भी कि आप लोग अपनी गाय न छोड़े।जिससे किसानों की फसले नष्ट न हों।इस अवसर पर उन्होंने गायों को माला पहनाई और केले खिलाकर गायों के चरण स्पर्श किये।


इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कलान/मिर्जापुर मनीष दत्त,ब्लॉक प्रमुख पति राहुल वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष हरनारायण गुप्ता,मंडल महामंत्री गण सुगम सक्सेना,राघवेंद्र मिश्रा (टॉमी),भाजपा मीडिया प्रभारी दिनेश मिश्रा,डॉ मोहित मिश्रा, सभासद संदीप गुर्जर,दुर्गेश त्रिपाठी,अमित मिश्रा,प्रभारी निरीक्षक कलान गौरव त्यागी,ग्राम सभाओं के संबन्धित प्रधानगण सुनील गुप्ता,करन कुमार सहाय, राजकुमार शुक्ला,पंकज पाल,प्राशु दीक्षित,गगन दीक्षित, रमेश कुमार,विनोद गुप्ता समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री मिश्रा को पुनः भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर डीसीडीएफ के चेयरमैन/जिला महामंत्री भाजपा रमाकांत मिश्रा,पूर्व प्रधान ब्लॉक प्रमुख के ससुर रामगोपाल वर्मा,ब्लॉक प्रमुख पति राहुल वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष हरनारायण गुप्ता,पूर्व ब्लाक प्रमुख गेंदनलाल गुप्ता,मंडल अध्यक्ष संजय सिंह,भाजपा मीडिया प्रभारी दिनेश मिश्रा,महामंत्री सुगम सक्सेना,राघवेंद्र मिश्रा(टॉमी), मंडल उपाध्यक्ष ठा० आशीष कुमार सिंह,सुनील गुप्ता बहरिया वाले,रामकुमार गुप्ता मीठे,दिनेश चंद्र गुप्ता,विवेक गुप्ता आदि सैकड़ो भाजपाइयों ने जिला अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा उज्जवल कार्यकाल की कामना की। भाजपाइयों के जय श्री राम एवं के सी मिश्रा जिंदाबाद के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *