सिधौली सीतापुर, दिनाँक 05/4/2023 को कम्पोजिट विद्यालय रामपुर टड़वा सिधौली में एस. एम . सी . बैठक , कक्षा – 8 के छात्रों का विदाई समारोह , पुरस्कार वितरण , रिपोर्ट कार्ड वितरण ,कक्षा -01 से 08 में नवीन नामांकन , कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्रों का कक्षा 09 में नामांकन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर एआरपी आदरणीय समीर श्रीवास्तव सर तथा ए आर पी आदरणीय आलोक शुक्ला सर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता व महत्व के बारे में बताया गया तथा उपस्थित विद्यालय स्टॉफ को जुलाई तक निपुण विद्यालय बनाने हेतु रूपरेखा बताई गई । अभिभावकों से अधिक से अधिक बच्चों का प्रवेश कराने के लिए सहयोग मांगा तथा छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया एवं प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण भी किया गया |हरिओम शुक्ल, इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुसूया देवी, सरोज शर्मा, सुनीता राय, ममता मिश्रा, अनीता गुप्ता अंजू चौहान ,रचना, अर्चना, सुधा सिंह आदि लोग मौजूद रहे
Related Posts
सीतापुर,फाइलेरिया रोगियों को नियमित साफ-सफाई व व्यायाम के बताए गुर
सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया ग्रसित अंगों की समुचित देखभाल व साफ-सफाई के बारे में जानकारी देने…
हरदोई, शिव भक्त कांवरियों के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने भंडारा आयोजित किया: हर्ष वर्धन सिंह
हरदोई।आज कांवरियों के लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से पाली तिराहा शाहाबाद में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका…
इटावा,सदर विधायका ने जिला अस्पताल में ‘हेल्थ एटीएम’ व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का किया शुभारंभ
स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सुलभ है ‘हेल्थ एटीएम’ – मुख्य चिकित्सा अधिकारी 13 से 15 फरवरी को छूटे बच्चों के…