हरदोई, शिव भक्त कांवरियों के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने भंडारा आयोजित किया: हर्ष वर्धन सिंह

हरदोई।आज कांवरियों के लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से पाली तिराहा शाहाबाद में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, अजय कुमार नगर प्रचारक, संजय मोदी खंड संघचालक एवं सुबीन बस्ती प्रमुख द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर हर्षवर्धन सिंह ने कहा आमतौर पर लोग किसी पूजा-पाठ, शुभ अवसर, जागरण, हवन के बाद प्रीतभोज या भंडारे का आयोजन करते हैं। लोग धार्मिक कार्यक्रम के बाद भंडारा कराते हैं ताकि उन्हे उस धार्मिक आयोजन का पुण्य मिल सके।वैसे भी धर्म कोई भी हो दान को सबसे ऊपर माना गया है।माना जाता है कि दान परोपकार भी होता है और इससे आपकी कुंडली के ग्रह भी शांत रहते हैं। दान के कई रूप होते हैं जैसे- अन्नदान, वस्त्रदान,विद्यादान, अभयदान और धनदान।इसमें में किसी भी चीज का दान करने से आपको पुण्य की प्राप्ति होती है और आपको परलोक में वहीं चीज मिलेगी जिसका आपने दान किया होता है। दान में सबसे बड़ा दान अन्नदान माना जाता है।इसलिए लोग सबसे ज्यादा भंडारा करवाते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा अन्न का दान किया जा सके।भारत में तो कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां पर 24 घंटे भंडारा चलता रहता है। इसीलिए हमारे कार्यकर्ताओं ने भी सोचा है कि भंडारा ज्यादा से ज्यादा दिनों तक चले,बाकी प्रभु की इच्छा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विहिप के शिवम सिंह अशोक गुप्ता, सोनपाल वर्मा, बबलू लाहौरी रोहित गुप्ता, मनीष कुमार मनोज वर्मा आसाराम राठौर सोनू, सभासद सतवीर, लालाराम राजपूत, नवनीत गुप्ता, छविनाथ लकी अमित यादव, अमित श्रीवास्तव सोनू गुप्ता मनजीत, शिवम गुप्ता पंकज भारती दौलतराम राठौर आदि ने भंडारे में तन मन से सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *