सीतापुर! संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में सहारा इंडिया निवेशकों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के छठवें दिन भी जिला प्रशासन की मूक दर्शिता के चलते कल शाम चेतावनी के लिए चार बजे मशाल जुलूस निकालने का निर्णय संगठन द्वारा लिया गया!यह जुलूस धरना स्थल से लाल बाग चौराहा होकर लाल कपड़ा कोठी के पास पहले मोड़ से मुख्य बाजार में होकर शहीद पार्क से धरना स्थल पर वापस आएगा!जिला प्रशासन से बार बार निवेदन के बाद भी जिम्मेदार मुंह फेर रहें हैं!संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मा० मुख्यमंत्री महोदय तक पीड़ित निवेशकों का दर्द पहुंचाने हेतु मुलाकात का समय सुनिश्चित कराने की मांग की जा रही है,सभी को पता है सहारा सेबी का जो विवाद न्यायालय में लंबित है वह रियल स्टेट और हाउसिंग योजना का है!फिर सहारा द्वारा शाप सहारा सोसायटियों का भुगतान किस कारण रोक रखा है जबकि सहारा में कार्यरत अधिकारियों व पूंजीपतियों का भुगतान हो रहा है?सिर्फ किसानों गरीबों और लघु एवं सीमांत व्यापारियों के धन को क्यों हड़पा जा रहा है!और सोंचनीय प्रश्न यह भी है कि इस मुद्दे पर पक्ष व विपक्ष में बैठे जन प्रतिनिधि सांसदों और विधायकों की चुप्पी का कारण क्या है?उपस्थित लोगों ने एकमत होकर कहा अब आर पार की लड़ाई होगी जिसकी शुरुआत सीतापुर से हो चुकी है!धरना स्थल पर संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू,शिव प्रकाश सिंह, गुरु पाल सिंह,नवल किशोर मिश्रा, शोभा लोधी,व्यापारी मंडल से भगवती गुप्ता,शिवम सिंह, रीतेश कुमार गुप्ता, अवधेश बघेल,विवेक मिश्रा, के डी निषाद,संदीप कुमार शुक्ला,राम नरेश वर्मा,विमल दिक्षित,प्रभाती मौर्य,लल्लू राम, के डी राठौर सहित साथी उपस्थित थे!
Related Posts
इटावा,बच्चों की उचित देखभाल जरूरी:डॉ गुप्ता
सर्दी से बचाव के लिए नवजात शिशु को दें कंगारू मदर केयर इटावा, 3 जनवरी 2023 इस शीतलहर में सर्दी…
हरदोई,मुख्यमंत्री जी की सोच ने गरीबों को बेटियों के विवाह से चिन्ता मुक्त कर दिया हैः-मा0 मंत्री
सरकारी द्वारा गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है:- नितिन अग्रवाल एक…
सिधौली, रहनुमा बनी रागिनी हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी
सिधौली : थाना क्षेत्र कमलापुर के एक प्रेमी जोड़े ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है जानकारी के…