बीकेटी लखनऊउत्तर- प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वर्ष 2023 की होने वाली परीक्षा कि तिथि घोषित कर दी है, बता दें कि हाई-स्कूल और इंटरमीडिएट कि परीक्षा जो कि 16 फरवरी से शुरू होने वाली है, उसकी समयसारणी सोमवार की रात को प्रकाशित कर दी गई थी।
नकलविहीन परिक्षा कराने की तैयारी
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने उत्तर-प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तिथि की घोषणा करते हुए बताया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षाओं के समय नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। परीक्षाएं दो पालियों में रोजाना सुबह 8 से 11.15 बजे और दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे के बीच होनी है।
शिक्षा विभाग के आला अफसर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन व सफलतापूर्वक करवाने के लिए हर पहलू की बारीकी से जाँच कर रहे है। वही इटौंजा क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक परीक्षा को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है।
चंद्रशेखर पब्लिक इंटर कॉलेज महोना में परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल में 557 व इंटर के275 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, यहां पर 16 कमरों में परीक्षा संपन्न होगी तथा 32 कक्ष निरीक्षकों की आवश्यकता होगी। इसी प्रकार राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज इटौंजा परीक्षा केंद्र में हाई स्कूल में 551 तथा इंटर में 385 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे और 14 कमरों में परीक्षा होगी। श्याम मनोहर इंटर कॉलेज बीकेटी में हाई स्कूल में 603 तथा इंटर में 621 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे यहां पर 16 कमरों में परीक्षा संपन्न होगी।
इन परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की परीक्षा की तैयारी जोरों से चल रही है। पर परीक्षा कितनी सफल होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। गत बोर्ड परीक्षा का आंकलन करे तो कही कक्ष निरीक्षकों की कमी आई तथा अन्य अव्यवस्था देखने में आई।