पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा
कलान-शाहजहांपुर
कलान थाना क्षेत्र के गांव जाखिया निवासी कन्हई की पत्नी रूपा(28) ने रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली।कन्हई के अनुसार उसकी पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी।
कन्हई ने बताया कि वह बच्चों को बहलाने के लिए गांव के पश्चिम गया हुआ था।इसी दौरान उसकी पत्नी रूपा ने रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंची। घटना की जानकारी मृतका के पति कन्हई द्वारा कलान पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही हलका इंचार्ज उप निरीक्षक संजीव कुमार तोमर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है।मृतक रूपा के दो मासूम बच्चे आयुष(2)और आरुष(4)हैं।जिन्हें वह रोता बिलखता छोड़ गई है।