कलान-शाहजहांपुर
थाना क्षेत्र के गांव रुकनपुर के समीप मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी थाना कलान पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर थाना कलान की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने आनन-फानन में घायल युवती को कलान के प्राथमिक स्वास्थ्य भेजा।जहां डॉक्टरों ने युवती की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बदायूँ रेफर कर दिया। घायल युवती का नाम कविता गौतम पुत्री हरिचरन निवासी शाहजहांपुर बताया जा रहा है।
वहीं ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।