स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सुलभ है ‘हेल्थ एटीएम’ – मुख्य चिकित्सा अधिकारी
13 से 15 फरवरी को छूटे बच्चों के लिए चलेगा मॉप अप राउंड
इटावा 10 फरवरी 2023।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर विधायक सरिता भदौरिया ने जिला महिला अस्पताल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का और जिला पुरुष अस्पताल में हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की बच्चों और किशोर व किशोरियों को कृमि बचाव हेतु दवा का सेवन जरूरी है जिससे बच्चों का शारीरिक विकास बेहतर हो पाए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की जो बच्चे आज दवा का सेवन न कर पाए हों उन्हें दूसरे चरण (13-15 फरवरी) में दवाई का सेवन अवश्य करवाएं। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि खुशी की बात है अब हेल्थ एटीएम मशीन से कम समय में अधिक जांचें इस मशीन के द्वारा संभव हो पाएंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीता राम ने बताया कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को और किशोर किशोरियों को दवा का सेवन कराया गया। उन्होंने हेल्थ एटीएम मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज सुलभ हो सकेगा।उन्होंने बताया कि जनपद के कॉरपोरेट सोशल एक्टिविटीज के तहत जिला अस्पताल को हेल्थ एटीएम मशीनों दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएम आर्या ने बताया कि हेल्थ एटीएम द्वारा लगभग 24 स्वास्थ्य जांच की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी तरह से जांच की प्रक्रिया नहीं आती या हेल्थ एटीएम से स्वास्थ्य जांच में कोई समस्या है तो हेल्प डेस्क मैनेजर सगीर और उनके स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में जिला महिला अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कजली, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल संजय, डॉ निखिलेश व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
क्या है हेल्थ एटीएम
हॉस्पिटल मैनेजर डॉ निखिलेश ने बताया कि हेल्थ एटीएम एक स्वचालित मशीन है जिसमें मरीज अपना फोन नंबर अंकित करने के बाद स्वास्थ्य जांच करवा सकता है व साथ ही लाइव वीडियो पर विशेषज्ञ डॉक्टर से अपनी समस्याएं या बीमारी बता चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है। इस प्रक्रिया के बाद मरीज के फोन पर आपकी स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट और दवाइयों का विवरण आ जाता है जिससे वह जिला अस्पताल में निशुल्क दवा भी ले सकता है। हेल्थ एटीएम में स्वास्थ्य जांच के बाद जांच रिपोर्ट की एक स्लिप भी एटीएम से निकलती है और मरीज यदि जिला अस्पताल में ही किसी विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाना है तो वह स्लिप से डॉक्टर मरीज की जांच रिपोर्ट देखकर उसे उचित परामर्श देता है। उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीएम के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग हो जाती है। जिससे शरीर का ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई,शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) पल्स रेट, व अन्य प्रमुख जांच संभव हो पाती है। उन्होंने बताया कि इस तरह की सामान्य जांच चिकित्सीय परामर्श में सहयोग प्रदान करती है और कम समय में मरीज को उचित इलाज दे पाना संभव होता है।