हरदोई, डीएम ने ईओ शाहाबाद सहित दो का वेतन रोका

हरदोई। संपूर्ण समाधान दिवस में गैरहाजिरी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने नगर पालिका परिषद शाहाबाद के अधिशासी अधिकारी सहित दो का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। डीएम एमपी सिंह ने बताया कि शनिवार को उनकी अध्यक्षता में तहसील शाहाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस था।


इसमें सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को उपस्थित होने की व्यवस्था दी गई है।
इससे अधिकारियों की मौजूदगी में फरियादी की पूरी सुनने के साथ ही अधिकारी का भी पक्ष स्पष्ट हो जाता है। बताया कि नगर पालिका परिषद शाहाबाद के अधिशासी अधिकारी आरआर अंबेश और नलकूल खंड के अधिशासी अभियंता बिना किसी सूचना और अनुमति के गैरहाजिर रहे थे।
इस पर दोनों से गैरहाजिरी के संबंध में जवाब-तलब किया गया है। वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। संतोषजनक व साक्ष्य सहित जवाब न आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *