थाने में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
शरारती तत्वों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
जेब कतरों और छेड़छाड़ करने वालों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
कमिश्नर,एडीजी,आईजी जोन ने कांवड़ रूट का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
दिनेश मिश्रा
कलान-शाहजहांपुर
पवित्र सावन माह में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की तपोभूमि पटना देवकली में शिव मंदिर पर लगने वाले मेले में कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।कांवड़ यात्रा को लेकर थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी निरीक्षक कलान गौरव त्यागी ने शांति समिति,समस्त प्रधान,संभ्रांत नागरिक,विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) समेत आए हुए सभी लोगों संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ट्रॉली या किसी अन्य वाहन पर डीजे 10 फीट से अधिक का नहीं होना चाहिए। एक ट्रैक्टर में दो ट्राली ना जुड़ी हों। कांवड़ यात्रा में मांस मदिरा या कोई अन्य नशा का सेवन करके ना जाएं। जो लोग कांवरियों का स्वागत और उनकी सेवा करना चाहते हैं। वे लोग अपने-अपने फोटो देकर वॉलिंटियर कार्ड बनवा लें। कावड़ यात्रा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र का एक जोन बनाकर पांच सेक्टर में बांटा गया है। सभी पांच सेक्टरों के प्रभारी अपने-अपने सेक्टर में मुस्तैदी से तैनात रहेंगे।मेला परिसर और मेला मार्ग में 20 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। जिसमें 12 कैमरे रास्ते में प्रत्येक एंगल से प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे। चार कैमरे मेले में लगाए गए हैं तथा चार का प्रस्ताव भी उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। मेले में एंबुलेंस,पार्किंग अग्निशमन यंत्र,दमकल वाहन भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से सौ से अधिक पुलिसकर्मी, एक प्लाटून पीएसी तैनात रहेगी।
इसके साथ ही लगभग आधा दर्जन से अधिक चीता मोबाइल लगातार भ्रमणशील रहेंगे।कानून हाथ में लेने वालों और उपद्रव करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी। इसमें आप सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है।बैठक के दौरान श्री त्यागी ने उपस्थित सभी लोगों से सुझाव मांगे।उपस्थित सभी लोगों ने प्रभारी निरीक्षक को सहयोग का आश्वासन दिया।उधर मीट विक्रेताओं तथा डीजे किराए पर देने वालों को भी नोटिस दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा पूरे सावन भर मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई मीट व्यापारी सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जेब कतरों,महिला और बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। छेड़छाड़ और जेब कतरों से बचाव हेतु सिविल में पुलिस फोर्स लगाया जाएगा। बैठक में भूमि विकास बैंक अध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता,अरविंद गुप्ता बसंती,राम कुमार गुप्ता मीठे,मुकेश गुप्ता, सभासद संदीप गुर्जर,सभासद दिलीप गुप्ता,मोहित गुप्ता रुकनपुर,सनी गुप्ता,हर्ष गुप्ता,अजय बजरंगी,बादल बजरंगी, मोहर्रम अली प्रधानाध्यापक,समेत बड़ी संख्या में संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।वही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बरेली मंडलायुक्त बरेली,अपर पुलिस महानिदेशक, आईजी जोन बरेली मंडल बरेली ने भी रूट का निरीक्षण किया और पटना पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंत में प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने सभी जनप्रतिनिधियों संभ्रांत नागरिकों का आभार व्यक्त किया।