नई दिल्ली।आज विनोबा सेवा आश्रम परिवार और सामाजिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए हर्ष का दिन है। हमारे संरक्षक रमेश भैया जी को जानी मानी संस्था कैपिटल फाउंडेशन सोसाइटी के विनोबा भावे नेशनल अवार्ड से माननीय राज्यपाल, बंगाल सी. बी. बोस द्वारा आज दिन में 11 बजे इस्लामिक कल्चरल सेंटर हाल, लोधी रोड नयी दिल्ली में कैपिटल फाउंडेशन सोसाइटी के अध्यक्ष जस्टिस ए. के. पटनायक की उपस्थिति में सम्मानित होंगे।
इस अवसर पर देश विदेश की जानी मानी विभिन्न क्षेत्रों में योगदान हेतु अन्य 11 हस्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। जिसमे डिप्टी चेयरमैन-राज्य सभा हरिवंश जी, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, न्यूज चैनल लल्लनटाॅप के संस्थापक एडिटर सौरभ द्विवेदी, ललित सूरी हॉस्पिटल ग्रुप की प्रमुख कार्यकारी डॉक्टर ज्योत्सना सूरी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती नित्या रामाकृष्णन, मिडियेटर्स इंडिया के अध्यक्ष ए. जे. जावाद, कृषि उद्योग विशेषज्ञ एंव लेखक दाविश जैन, वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. रमेश चंद्र, रिटायर्ड जस्टिस वी. एम. कनाडे, स्वास्थ्य क्षेत्र के डॉक्टर जीतू लाल मीना भी होंगे सम्मानित।