हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)
“मेरी माटी मेरा देश” अभियान का आरंभ करते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने शहीद उद्यान में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा को स्वच्छ करते हुए माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया एवं शहीद उद्यान स्थित शहीद स्तंभ तथा अंबेडकर पार्क में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को स्वच्छ कर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, जिला मंत्री नीतू चंद्रा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश सिंह, सुभाष पांडे, नगर अध्यक्ष अजीत उपाध्याय, साधना शुक्ला, सुहाना जैन, नगर उपाध्यक्ष निधि सिंह, मुनि मिश्रा, सुमित त्रिपाठी, प्रद्युम्न सिंह, शुभम लोहिया, अंकित पांडे, शुभम श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता, अखिलेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह व अभिषेक ठाकुर आदि मौजूद रहे।