अटरिया, ईट भट्ठा मजदूर की संदिग्ध हाल में मौत,क्यू भांजे,भांजी पर लगा हत्या का आरोप

संवाददाता, नरेश गुप्ता

ईट भट्टों पर प्रवासी नाबालिक बच्चों से मजदूरी करना भी बनता है अपराधों का मुख्य कारण

ईट भट्टों पर नाबालिक बच्चों से बाल मजदूरी कराने की पुलिस भी नहीं करती निरीक्षण

अटरिया सीतापुर, जानकारी के अनुसार सीतापुर की सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया के मचवाखेड़ा गांव के नजदीक ओम ईट भट्ठे पर काम करने वाले प्रवासी मजदूर की नुकीले हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। जबकि मृतक के भांजी और भांजे पर ही उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार हत्या करने का मुख्य कारण मृतक द्वारा खुद की भांजी से जबरन नाजायज सम्बंध बनाए जाना बताया जा रहा है। आरोपीओ द्वारा किए गए हमले से मृतक दिलेइश्वर पुत्र हर प्रसाद उम्र लगभग 17 वर्श को बुरी तरह से लहूलुहान हालत में भट्टे पर ही बनी एक झुग्गी पाया गया

मृतक प्रवासी मजदूर व आरोपी दोनों ही छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं । उधर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप सौप देनी की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र के मचवा खेड़ा गाँव के समीप स्थित ओम नामक ईट भट्ठा है जिसके मालिक जगदम्बा प्रसाद बताए जा रहे हैं इस ईट भट्टे को कुछ समय पहले से योगेन्द्र सिंग नामक ब्यक्ति ने किराए पर ले रख्खा है ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर दुर्गेश पुत्र सोनू केवट व उसकी बहन सहित माता पिता वा मामा दिलेस्वर पुत्र हर प्रसाद निवासी ग्राम उखर थाना पचपेरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के रहें वाले हैं शुक्रवार की सुबह दिलेस्वर पुत्र हरप्रसाद की हत्या की खबर ने मालिक समेत सभी मजदूरो को सन्न कर दिया मजदूर की हत्या की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई तत्काल मौके पर पहुची पुलिस ने हत्या की पड़ताल सुरु कर दी पुलिस ने जाँच मे पाया कि मामा और भांजे के बीच किसी बात को लेकर लकड़ी होने लगी लड़ाई के दौरान गुस्से में दुर्गेश पुत्र सोनू के हाथ मे हंसिया नामक नुकीला हथियार आ गया और खुद के मामा पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना स्थाल पर पहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी
एसएसपी के निर्देश पर अटरिया पुलिस की निगरानी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की भांजी ने सुनाई कुछ अलग ही दास्तां

सूत्रों के अनुसार मृतक दिलेश्वर पुत्र हर प्रसाद केवट की भांजी ने दिलेश्वर की हत्या के पीछे कुछ अलग ही कहानी बता डाली बालिका के अनुसार उसके माता-पिता बाजार सामान लेनेगए हुए थे इसी बीच उसके मामा दिलेश्वर ने उसके साथ दुराचार करने का प्रयास कर रहा था तभी बालिका के पिता ने यह कृत्य अपनी आंखों से देख लिया इसके पश्चात पालिका के मामा एवं उसके भाई के बीच विवाद होने लगा झगड़े के दौरान बालिका ने अपने मांमाँ की हत्या कर देने की बात कही है हालांकि पुलिस की जांच में किस मामले को बिल्कुल ही कर दिया है उक्त हत्या के मामले की गहनता से जांच में जुट गई है जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा

अटरिया क्षेत्र के मचवाखेरा ओम विक्र फिल्ड पर एक युवक को सीने पर धार दार से लहुलोहान कर मौत के घाट उतार दिया
आपको बता कि रात में दिलेश्वर पुत्र हर प्रसाद और दुर्गेश पुत्र सोनू कि मामूली कहा सुनी हो गई थी

जिससे दुर्गेश नाराज होकर धार दार औजार से सीने पर वार कर दिया जिससे दिलेश्वर कि मौके पर ही मोत हो गई आप को बता दे कि सूत्रो कि माने तो प्रेम प्रसंग जो दुर्गेश कि बहन काती है वह आरोप लगा रही है कि हमारा प्रेम प्रसंग चल रहा था
इसको लेकर भाई जान गया था वही बवाल हुआ है आप को बता कि दो व्यक्ति एक ही जिले कै रहने वाले हैं

नाबालिक किशोरी युवक दुर्गेश ने बोला हमने किया मर्डर
जब इसकी जानकारी लेबर ठेकेदार को हुई तो मालिक को फोन किया और मालिक ने पुलिस को सूचना दी
अटरिया थाना प्रभारी रोहित दुबे से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि माता कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *