C.H.C.सिधौली में 108 व 102 के ईएमटी व पायलट एंबुलेंस परामेडिकल् स्टॉप का हुआ प्रशिक्षण

रिपोर्ट, ज्ञानेन्द्र मिश्रा

सिधौली सीतापुर:- लखनऊ से आए हुए ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस संस्था की तरफ से ईएमएलसी डिपार्टमेंट से प्रशिक्षक अनुज वर्मा के द्वारा व प्रोग्राम मैनेजर मुकेश सिंह की उपस्थिति में एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई। जिसमें इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन को गंभीर मरीजों को सही तरीके से प्राथमिक उपचार

देकर हॉस्पिटल तक कैसे पहुंचाया जाए और गर्भवती महिलाओं को जब प्रसव पीड़ा होती है । एम्बुलेंस में तो सुरक्षित प्रसव कैसे कराया जाय। उन्होंने बताया कि 108 व 102 को संचालित करने वाली संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस समय-समय पर ईएमटी की आवश्यकता अनुसार ट्रेनिंग कराती रहती है ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में गंभीर मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। जिसमें प्रमुख रुप से एंबुलेंस की साफ-सफाई, ईएमटी की वेशभूषा, रिकॉर्ड का रखरखाव, इमरजेंसी ड्रग्स के बारे में, दवाइयों के स्टाक के साथ साथ ऑक्सीजन लगाना। कार्डियक अरेस्ट पेशेंट को सीपीआर देकर व अन्य इमरजेंसी में पेशेंट को नया जीवन प्रदान करना तथा मरीज व उनके अटेंडर के साथ अच्छा व्यवहार करने व प्राथमिक उपचार देते हुए सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाने के बारे में बताया। जिसमें ईएमटी सुषपाल, प्राशु प्रशांत रुबेश लता सोनी प्रीति यादव वर्तिका मिश्रा खुशबू चंद्रा संदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *