शाहजहांपुर, पुलिस ने अफीम सहित एक मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

दिनेश मिश्रा


शाहजहांपुर/कांट
कांट पुलिस द्वारा अन्तर्राजीय अफीम तस्कर गिरोह के एक अभियुक्त को एक करोड़ की अफीम के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
पीसी मीणा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली एवं डॉ० राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिषद बरेली के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी एवं प्रभावी रोकथाम अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया के पर्यवेक्षण थाना अध्यक्ष काँट जयशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त असद पुत्र अब्दुल गफूर निवासी ग्राम रावतपुर थाना काँट जनपद शाहजहांपुर को कांट शाहजहांपुर मार्ग से ग्रोथ सेंटर तिराहा से समय करीब नौ बजकर 25 मिनट पर 1 किलोग्राम अफीम जिसकी अंतर राज्य बाजार में कीमत एक करोड़ के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त शातिर किस्म का अन्तर्राजीयअफीम तस्कर गिरोह का सदस्य हैं।जो कि वर्ष 2019 में थाना गदरपुर रूद्रपुर उत्तराखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।जेल से छूट कर आने के बाद पुनः अफीम की तस्करी में लिप्त हो गया।पुनः वर्ष 2021 में थाना कोतवाली शाहजहांपुर से अपने हरियाणा के सह अभियुक्तों सोनू व तरसेम के साथ 11 किलोग्राम अफीम के साथ जिसकी कुल कीमत ₹11 करोड़ के साथ गिरफ्तार किया गया था। जेल से छूट कर आने के बाद जिसे 1 किलोग्राम अफीम के साथ 24 जुलाई को पुनः स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का चचेरा भाई इमरान अफीम तस्करी में थाना रोहिणी दिल्ली में वर्ष 2021 से में गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल में बंद है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार रावत हेड कांस्टेबल राजकुमार विपिन कुमार विजय प्रताप धीरज सिंह शाहनवाज आलम कांस्टेबल सौरभ तेवतिया शुभम सिंह द्वारा गिरफ्तार कर बरामदगी की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *