उज्जैन।विनोबा जी के विचारों से अनुप्राणित स्त्री शक्ति की अवधारणा को समाज में यथार्थ रूप देने के लिए विनोबा विचार प्रवाह परिवार ने नंदिनी लोकमित्र शिविर की शुरुआत मार्च 2023 में पहला शिविर पर्यावरणीय स्वच्छता संस्थान सुघड़ गांधीनगर गुजरात में वसुधा बेन पटेल के आशीर्वाद से प्रारंभ किया गया।जिसमें 33 तेतीस शिविरार्थी रहे। पवनार आश्रम से ज्योति दीदी शिविर में शामिल हुई। दूसरा शिविर हमारे मित्र जयेश जोशी की संस्था बागधारा जो बांसवाड़ा शहर से 12 किलोमीटर दूर थी। उसका शुभारंभ अप्रैल में विमला बहन ने किया और आशीर्वाद आदरणीय अनार बेन पटेल का प्राप्त हुआ। 42 शिविरार्थी रहे। पी एल पटेल संचालक रहे। तीसरा शिविर काशी की धरती पर श्री अजय पांडे जी और गिरीश तिवारी के सौजन्य से ग्लेरियस स्कूल अकादमी माधव बाजार वाराणसी में मई में संपन्न हुआ। जिसका शुभारभ शंकराचार्य महाराज की शिष्या पूर्णम्बा मां के मुखरबिंदु से हुआ । आशीर्वाद देने पवनार आश्रम की कंचन दीदी यहां पधारी। इस शिविर का समापन जौनपुर के जय जगत सेवा आश्रम जनेवरा जौनपुर में अमित परमार के यहां हुआ। शिविरार्थी संख्या 49 रही थी।चौथा शिविर परमार्थ आश्रम ऋषिकेश में नंदिनी बहन के सौजन्य से हुआ। जिसमें स्वामी चिदानंद महाराज का आशीर्वाद मिला। जयेश भाई का मार्गदर्शन मिला। शिविर में 60 शिविरार्थी शामिल हुए। पांचवा शिविर भोपाल के पास चारमंडली गांव में गांधी ग्राम विकास केंद्र डा आर के पालीवाल जी के सौजन्य से जुलाई में संपन्न हुआ।जिसमें प्रमुख रूप से डा सुजाता चौधरी और उर्मिला बहन जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। जिसमें शिविरार्थी 73 रहे। छठा शिविर सेवाधाम आश्रम अंकित ग्राम उज्जैन में सम्मेलन के रूप में सुधीर भाई गोयल जी के सौजन्य से संपन्न हुआ । जिसका समापन कल ही दोपहर में हुआ। यहां 15 राज्यों के 122 लोग बाहर से आए थे। स्थानीय संख्या काफी बड़ी थी। अंकितग्राम सेवाधाम उज्जैन के नंदिनी लोकमित्र सम्मेलन में वैदिक ज्योतिष के प्रकांड विद्वान डा. कासट जी पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया, समाजसेवी डा मनींद्र जैन गांधीजी के साबरमती आश्रम अहमदाबाद के मैनेजिंग ट्रस्टी जयेश भाई पटेल, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई, रमेश भइया, संस्थापक विनोबा सेवा आश्रम, श्रीमती विमला बहन,, दिल्ली की डा निशा बाला त्यागी सलाहकार राष्ट्रीय युवा योजना संजय राय सचिव हरिजन सेवक संघ दिल्ली, श्रीकृष्ण चौधरी, प्रो. अरविंद मित्तल, समन्वयक श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरूदेव, तिरूपति आदि मौजूद रहे।
Related Posts
शाहजहांपुर, कलान के नवागत एसडीएम ने किया पदभार ग्रहण
कहा पीड़ित फरियादियों को न्याय दिलाना,शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना पहली प्राथमिकता अवैध खनन व जमीनों पर अवैध…
गोरखपुर,टीबी मरीजों का इलाज संभव, 4575 मरीज हुए स्वस्थ
जिले में 24 मार्च को मनाया जाएगा विश्व क्षय रोग दिवस 9263 टीबी मरीजों का किया जा रहा है इलाज,…
गोरखपुर, छोटे परिवारों का महत्व बता पखवाड़े को सफल बनाएं
जिले में 31 जुलाई तक चलेगा विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच की अध्यक्षता में हुई समीक्षा…