चालक के नशे में होने की कहीं जा रही बात हालाकि एसा कोई प्रकरण खुल कर सामने नहीं आया है
रिपोर्ट, नरेश गुप्ता
अटरिया सीतापुर जानकारी के अनुसार अटरिया धारावा रोड पर निजी अस्पताल से दवाई लेकर घर वापस लौटते वक्त प्लाई फैक्ट्री के नजदीक
असंतुलित आटो रिक्शा सड़क के किनारे जाकर पलट गया। हादसे के दौरान वाहन पर ही सवार बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीनों लोग घायल हो गए। वहीं हादसे में घायलों का उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सविता पुत्र अमरनाथ ग्राम बंसी पुरवा माजरा बनोगा निजी अस्पताल से दवाई लेकर वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान अटरिया के प्लाई फैक्ट्री के नजदीक महादेव मंदिर मोड़ के नजदीक अचानक ऑटो पलट जाने से ऑटो में सवार लगभग 5 वर्षीय बालिका की मौत हो गई घटना के बाद परिजन बालिका का सव लेकर अटरिया थाना परिसर पहुंचे जहां पर अटरिया थाना प्रभारी ने परिजनों को उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन, देते हुए संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है
बता दे सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र के बनाऊँगा गांव के पास ब्रहस्पतिवार की दोपहर अचानक असंतुलित होकर पलटी आटो रिक्शा के चलते मासूम की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए।
पूरा मामला बृहस्पतिवार की की दोपहर का है। परिजनों के अनुसार आटो से आते समय वाहन अचानक आटो अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित आटो इस दौरान पलट जाने की वजह से लोग जबतक संभलते तबतक हादसा हो चुका था। हादसे की वजह से कई लोग घायल हो गए वहीं पाँच साल की बेटी की दबजाने की वजह से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार हादसे के बाद आनन – फानन बचाने की कोशिश की गई लेकिन बेटी की मौत हो गई वहीं दूसरी ओर अन्य लोग हादसे में घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है जहां पर सभी की हालत बेहतर बताई गई है।
अटरिया थाना क्षेत्र के बनाऊँगा गांव निवासी सबिता पुत्र अमरनाथ निजी अस्पताल दवा लेने के लिए गई थी । परिजन व अन्य कई लोग एक आटो पर सवार होकर जैसे ही प्लाई फैक्ट्री के पास मोड़ के समीप पहुंचे तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इससे असंतुलित आटो रिक्शा लहराते हुए सड़क के किनारे जाकर पलट गया। हादसे के दौरान वाहन पर ही सवार बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए।
अटरिया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया हादसे में बालिका की मौत हुई है बालिका के शव को पीएम के लिए सीतापुर भेजा गया है साथ ही उक्त घटना के संबंध में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी