अटरिया सीतापुर:- प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अटरिया पुलिस द्वारा दो नफर अभियुक्त मय सामान सहित पकड़े गए बता दें कि चोर शातिर किस्म के बताए जा रहे हैं चोरों के पास से चार इ रिक्शा की बैट्री, एक मोबाइल, 9000रुपये नगद, एक नाजायज तमंचा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया सीतापुर पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी सिधौली के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष अटरिया द्वारा पुलिस टीम के साथ विषेश अभियान चलाकर व योजनाबद्ध तरीके से उप निरीक्षक प्रवीन तिवारी,हेड कांस्टेबल कमल किशोर, कांस्टेबल सोनू,कांस्टेबल हुकुम सिंह द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अलहियापुर मोङ से दो नफर अभियुक्त गण 1. शिवनाथ पुत्र राममिलन निवासी ग्राम मझिगवां थाना सिधौली सीतापुर तथा 2. मनोज पुत्र परमेश्वर निवासी ग्राम अल्लीपुर मजरा पेडरा थाना मानपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्ततो के पास से मु0अ0सं0 234/23 धारा 379 भादवि थाना अटरिया सीतापुर से संबंधित चोरी की गई ई-रिक्सा की दो बैट्री रेडिक्स कम्पनी की पाई गई तथा ,मु0अ0सं0 53/2023 धारा 379/328/420 भादवि थाना सिधौली सीतापुर से संबंधित चोरी गई ई रिक्शा की दो बैट्री ऐस्टमेन कम्पनी,व अभियुक्त शिवनाथ के पास से एक अदद मोबाइल फोन रेडमी सम्बंधित मु0अ0सं0 234/23 धारा 379 भादवि थाना अटरिया सीतापुर व एक अदद तमंचा बारह बोर व एक जिंदा कारतूस बारह बोर व मु0अ0सं0 231/2023 धारा 457/380 भादवि से संबंधित चोरी के 4000 रुपए बरामद हुए व अभियुक्त मनोज के पास से 5000 रुपए बरामद हुए। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गई व बरामद अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के सम्बन्ध में अपराधियों के प्रति मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
Related Posts
सावधान अटरिया के कुछ , ठेकों पर भी बिकती है मिलावटी शराब मिलावटी शराब के खेल से खतरे में जिंदगी
अटरिया सीतापुर, सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के पियक्कड़ों को सावधान रहने की…
हरदोई,खेल प्रतिभा निखारने के लिए प्राथमिक विद्यालय सनफरा को विशेष सुविधायें दी जायेगी:-एम0पी0 सिंह
दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने किया खेल प्रतिभा को निखारे और जनपद का…
हरदोई,खाटू श्याम बाबा का सजा दरबार, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु
हरदोई। नगर शाहाबाद के मोहल्ला दिलेरगंज में निकाली विशाल निशान यात्रा, यात्रा की शुरुआत गायत्री मंदिर से होकर मोहल्ला चौक,…