हरदोई,खाटू श्याम बाबा का सजा दरबार, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

हरदोई। नगर शाहाबाद के मोहल्ला दिलेरगंज में निकाली विशाल निशान यात्रा, यात्रा की शुरुआत गायत्री मंदिर से होकर मोहल्ला चौक, हरदोई चुंगी व मेन मार्केट से नव दुर्गा पंडाल तक निकाली गई। जिसके बाद नवदुर्गा पंडाल में श्री खाटू श्याम भगवान का द्वितीय भव्य कीर्तन का आयोजन हुआ। इसमें कश्यप ब्रदर्स म्यूजिसियन ग्रुप कानपुर व जयपुर से आये कलाकारों ने सर्वप्रथम बाबा जी श्रृंगार पूजन किया और छप्पन प्रकार की प्रसादी का भोग लगाया। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों की तादाद आये भक्त झूम झूम कर नाचे और गगनचुम्बी जयकारे लगाये और भक्त खाटू श्याम की भक्ति में लीन हो गये। गायिका साक्षी अग्रवाल, गायक सैंकी विशाल राज गायिका स्मृति मिश्रा, गायक विकास शर्मा और नन्हे मुन्ने देव गुप्ता ने भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान किया श्रद्धालु भक्ति रस मे सराबोर होकर खूब झूमे। कीर्तन की शुरुआत शाहजहांपुर से विशाल राज और जयपुर से आई भजन गायिका साक्षी अग्रवाल ने गणेश वंदना से की।

और उसके बाद उन्होंने कीर्तन को आगे बढाते हुए हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा, मोर छड़ी का जादू निराला जैसे हमारा श्याम निराला जैसे भजन सुनाएं जिस पर भक्त झूमने लगे। कानपुर के सैंकी ने तेरी रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा है, कितने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं, थारे खाटू की माटी म्हारे रास आ गई। उन्होंने भजनों से श्याम के दरबार में अरदास लगाई। श्याम प्रेमियों ने ताली बजाकर बाबा को रिझाया। जयपुर की साक्षी अग्रवाल ने बाबा को भाव भरे भजन सुनाकर रिझाया उन्होंने अनेक भाव भरे भजनों से भक्तों को सीधा प्रभु के चरणों से जोड़ दिया। भक्त भाव विभोर हो गये। तथा समापन पर आयोजकों ने महाप्रसादी का प्रसाद सभी भक्तों को वितरित किया। इस कीर्तन में सभी श्याम भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *