गोरखपुर, आयो रे शुभ दिन आयो रे…करीमनगर स्थित मैरेज हाल में डांडिया गरबा नाइट्स का हुआ आयोजन

गोरखपुर। महानगर के करीमनगर स्थित शकुंतला मैरेज हाल में गुरूवार की देर रात तक डांडिया गरबा नाइट्स का आयोजन किया गया । डीएन डांस क्लासेज की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तिगीतों और बॉलीवुड के गानों पर प्रस्तुतियां दी गयीं । आयो रे शुभ दिन आयो रे…रंगीगिला म्हारा नाच…कान्हा मिले थे राधा जी को नदी किनारे पे…जैसे राधा श्याम से सीता मिली राम से… जैसे गानों पर महिलाएं और बच्चे देर रात तक थिरकते रहे ।

कार्यक्रम की शुरूआत मां दुर्गा को समर्पित भक्ति गीत एलो एलो एलो एलो मां दुर्गा मां…पर डांडिया के साथ हुई। क्लासेज की संचालक प्रज्ञा त्रिवेदी ने बताया कि आयोजन का शुभारंभ मां दुर्गा की स्तुति के साथ हुआ । इसके बाद कोरियोग्राफर वैष्णवी की देखरेख में शाम से प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा । क्लास से जुड़ीं गरिमा, अनामिका, सुनीता, अनुभा, सविता, इंदु, शशि, सुमन, शिखा, समृद्धि, मनस्वी, नायला, अथर्व, आरव, जागृति, दीया, पूनम, मिताली, प्रिया, अनिता, रीना, नीरज, श्वेता, नीलम, अर्पिता, स्मिता, कौशकी, पुष्पलता और रश्मि ने डांडिया और गरबा प्रस्तुत किया । इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *