हरदोई आगमन पर सपा मुखिया का कई स्थानों पर जबरदस्त स्वागत

पूर्व विधायक बब्बू के आवास पर चाय पीने पहुँचे अखिलेश यादव

हरदोई।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला के हरदोई आगमन पर कई स्थानों पर जबरदस्त स्वागत किया गया।
शाहाबाद में पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू के आवास पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का भव्य स्वागत किया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला शाहजहांपुर से हरदोई सीमा में प्रविष्ठ होते ही बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी के साथ फूल मालाओं से उनका अभिनन्दन किया।इसके बाद सिद्दारनगर बार्डर सीमा,उधरनपुर,अल्लाहपुर,पाली चौराहे के साथ पूर्व विधायक के निवास पर चारो ओर से गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों की पुष्प वर्षा से उनका जबरदस्त स्वागत हुआ।पूर्व विधायक बब्बू के आवास पर अखिलेश यादव ठहरे और पत्रकारों से बातचीत भी की।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर नाराज दिखे।अखिलेश यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि सब कुछ जानकारी लेने के बाद भी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में उन्हें सीटें नहीं दी।अगर भाजपा को हराने के लिये कांग्रेस को समाजवादी पार्टी के साथ सीटों में समझौता नही करना था तो इतनी लंबी बातें क्यो की।अखिलेश यादव ने कहा कि अब वह लोकसभा चुनाव के समय विचार करेंगे।उन्होंने कहा,कांग्रेस ने जैसा व्यवहार उनके साथ किया है,वो भी उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे।अगर पता होता कि कांग्रेस ऐसा करेगी तो हम अपनी सूची ही उन्हें नहीं देते और न ही उनसे सहयोग की आशा करते।उन्होंने कहा कि 2024 में जनता हमारे साथ है।

पूर्व विधायक बब्बू के आवास पर अखिलेश यादव की झलक पाने को हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुड़ गई और उनके लोक जनजागरण यात्रा के रथ को निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आज श्री अखिलेश निरीक्षण भवन हरदोई में रात्रि विश्राम करेंगे।शनिवार को वह लोक जागरण कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *