अटरिया सीतापुर:- क्षेत्र में नहीं थम रही चोरियां अभी दो दिन भी नहीं बीते चोरों ने फिर से उङाए लाखों रुपए व जेवरात बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ही गांव में दो अलग अलग घरों को बनाया निशाना मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम यादव पुत्र स्व भगवंत यादव निवासी ग्राम धरावा के घर में चोरों ने घर के पीछे से पेङ के सहारे चढ़ कर घर में घुस गये घर के अंदर कमरो में सो रहे लोगों को कमरे में बंद करके पङोसी कमरे को खोल कर जिसमें जेवरात रखे हुए थे घुस कर कयी बक्से व अटाइची उठा ले गए जिसमें श्रीराम यादव व उनकी पत्नी की सारी जेवरात व नगदी रखी हुई थी वहीं दूसरी ओर मिथलेश कुमार स्व छोटेलाल निवासी ग्राम धरावा , व बिशुन कुमार पुत्र स्व छोटेलाल निवासी ग्राम धरावा के घर में घुस कर सारा सामान चुरा ले गए।
धरावा निवासी मिथलेश कुमार की छोटी बिटिया ने अपनी गुल्लक बना रखी थी जिसमें उसने कुछ पैसे संजो कर रखे थे बिटिया का नाम श्रेया है जिससे पूछने पर बताया मैंने अपने भैया के लिए राखी खरीदने के लिए पैसे इकट्ठे किए थे सात साल की मासूम के सपनों पर चोरो ने पानी फेर दिया मासूम बिटिया से बात की तो वह बहुत ही उदास मन से बोली कि उठा ले गए पैसे
अब कैसे लायेंगे भैया के लिए राखी
अज्ञात चोर लगातार दे रहे अटरिया थाने को चुनौती भरी दस्तखी
ग्रामीणों ने भी अटरिया पुलिस गस्ती को लेकर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है लोगों का कहना है कि आज तक कभी भी नहीं हुई गांवों में गस्ती।