हरदोई,टाइमलेस टुडे प्रचार का सशक्त माध्यम: प्रेम रावत
हरदोई। प्रेम रावत डॉट कॉम टीम द्वारा आज राज विद्या केंद्र के पलिया आश्रम में न्यू वेंचर टाइमलेस टुडे का झंडा फहराया गया न्यू वेंचर टीम द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पलिया आश्रम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रेमियों ने भाग लिया जिसमें विश्व शांति दूत एवं शांति शिक्षा कार्यक्रम के संस्थापक प्रेम रावत जी द्वारा मिर्जापुर में कार्यक्रम के वीडियो का प्रसारण किया गया जिसमें विश्व शांति दूत प्रेम जी ने कहा कि उनके द्वारा बनाए गए न्यू वेंचर टाइमलेस टुडे प्रचार का एक सशक्त माध्यम है
उन्होंने कहा यदि मेरे बारे में किसी को कुछ बताना है तो केवल प्रेम रावत डॉट कॉम बता दीजिए उन्होंने न्यू वेंचर को पौधा बताते हुए इसके फलने फूलने में सहयोग की अपील की। लखीमपुर खीरी के पलिया स्थित राज विद्या केंद्र आश्रम में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उनके अनुयायियों ने भाग लिया इस दौरान टाइमलेस टुडे टीपीआरएफ, डब्ल्यू ओ पी जी, रावत क्रिएशन, आदि न्यू वेंचर के बारे में विधिवत जानकारियां प्रदान की गई
इस दौरान हरदोई लखीमपुर, रुद्रपुर, पलिया, पीलीभीत शाहजहांपुर, गोरखपुर, फर्रुखाबाद समेत दूरदराज से भी लोग पलिया आश्रम पहुंचे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरेंद्र कुशवाहा, रामस्वरूप मिश्रा, रणवीर राजपूत, विजय किशोर, विनीत मिश्रा, जयदेव यदुवंशी, रमेश सोनी, राजेंद्र प्रसाद, कौशल किशोर, रमाकांत, मुकेश कुमार, श्रवण कुमार, सुनील गुप्ता, प्रमिला देवी, प्रमोद कुमार आदि स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए आगत अतिथियों का धन्यवाद किया गया।