कमलापुर सीतापुर,
पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलकर नवागॉव में ग्रस्त लगाए जाने की मांग की। ग्राम पंचायत नवागांव की प्रधान जनक कुमारी सिंह ने क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेंद्र से मिलकर नवागांव लालपुर घाट पर गश्त लगाए जाने की मांग की।
प्रधान ने बताया सर्दियों के मौसम में जब घना कोहिरा पड़ता है तब नवागांव में चोरियां बढ़ जाती हैं। नवागांव कमलापुर थाने का सराय नदी के किनारे बसा सीमावर्ती गांव है
गांव के पश्चिम सराय नदी निकली है जिस पर पुल बना है दूसरी तरफ मछरेहटा थाना लगता है ।नदी और गांव के बीच में जमीन ऊंची नीची व जंगल झाड़ियों युक्त है जिसका फायदा चोर उठा लेते हैं।
उन्होंने बताया पिछले कई वर्षों का अनुभव है सर्दियों के मौसम में जब घना कोहरा पड़ने लगता है उस समय गांव में चोरियां बढ़ जाती हैं। प्रधान जनक कुमारी सिंह ने बताया सीओ सिधौली यादवेंद्र ने हमारी समस्या को ध्यान से सुना और हमसे उन्होंने कहा है कि नवागांव लालपुर घाट पर पुलिस ग्रस्त हेतु थाना अध्यक्ष कमलापुर को पत्र लिखूंगा।