दोनों ब्लॉकों की 487 आशा कार्यकर्ताआें को मिलेंगे स्मार्टफोन
- जिले की 80 सीएचओ को दिए जाएंगे लैपटॉप
श्रावस्ती।ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ कही जाने वाली आशा कार्यकर्ता अब स्मार्टफोन से लैस होंगी। गिलौला ब्लॉक की 237 और मल्हीपुर ब्लाॅक की 250 आशा कार्यकर्ताएं भी जल्द ही स्मार्ट फोन से लैस होने जा रही हैं। इसके साथ ही जिले की 80 सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ आॅफीसर) को भी शीघ्र ही लैपटॉप मिलने जा रहा है। जिसके बाद यह लोग मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगी साथ ही सरकारी कामकाज को भी कम समय में पूरा कर सकेंगी
राज्य सरकार के इस निर्णय से आशा वर्कर को स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से संबंधित डाटा भेजने में आसानी होगी। वह फील्ड से सीधे आनलाइन डाटा अपलोड कर सकेंगी। यही नहीं इससे काम में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी तिवारी ने बताया कि यह स्मार्ट फोन और लैपटॉप राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की ओर से दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता और सीएचओ जिस तरह से सुदूर ग्रामीण अंचलों में जाकर जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं। वह सराहनीय है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता ही गर्भवती की नियमित जांच, प्रसव, हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को चिह्नित करना, उनका इलाज कराना व बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने में मदद करती हैं। समय-समय पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित डाटा भी वह भेजती हैं। अभी वह डाटा मैनुअल फीड करती हैं,
लेकिन स्मार्ट फोन मिलने के बाद वह इन्हें ऑनलाइन भेजेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ कही जाने वाली आशा कार्यकर्ताओं को हाईटेक बनाने की दिशा में यह बेहतर कदम है। इस कदम से अब आशा कार्यकर्ताओं का काम करना और भी सुगम हो जाएगा। साथ ही वह अपने आंकड़ों व अन्य जानकारियों को अपने स्मार्टफोन में सुरक्षित कर सकेंगी। सीएमओ ने यह भी बताया कि लैपटॉप मिलने के बाद सीएचओ को शासकीय कार्य करने में सुविधा होगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) राकेश गुप्ता ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल के साथ मिले सीयूजी नंबर में हर माह 200 रुपये का रिचार्ज भी विभाग कराएगा। उन्होंने बताया कि संगिनी कॉम केयर एप पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का डाटा फीड कर सकेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य विकास खंडों की आशा कार्यकर्ताओं को पूर्व में ही स्मार्ट फोन दिए जा चुके हैं। गिलौला और मल्हीपुर ब्लॉक की आशा कार्यकर्ताओं को भी आगामी दो-तीन दिनों में संबंधित सीएचसी पर ही यह स्मार्टफोन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। साथ ही इन्हें स्मार्ट फोन चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे उन्हें काम कने में कोई असुविधा न हो।