फतेहपुर,अमर शहीद जोधा सिंह अटैया की 200 वी जयंती पर ज्योति बाबा ने नशा मुक्त भारत का दिलाया संकल्प

फतेहपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर अमर क्रांतिकारी जोधा सिंह अटैया से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे देश प्रेम जुनून के बलबूते सर्व शक्तिशाली गोरी सरकार के विरुद्ध गोरिल्ला युद्ध चलाकर अंग्रेजों की जड़ों को अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से हिलाने का काम किया यह आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं क्योंकि देश में जरा सी कमी या इच्छा पूरी ना होने के चलते युवा हिंसा, आत्महत्या व नशा की राह चुन रहा है वही क्रांतिकारी जोधा सिंह ने देश प्रेम की भावना से भरकर हमें आजादी की हवा में सांस लेने हेतु अपना सर्वस्व निछावर कर दिया,

उपरोक्त बात देवमई विकासखंड के ग्राम रसूलपुर पधारा में शहीद जोधा सिंह अटैया की जन्मस्थली पर उनकी 200 वी जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दीपोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख, नशा मुक्त समाज आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर ज्योति बाबा ने कही,इस अवसर पर क्रांतिकारी जोधा सिंह अटैया के वंशज चंद्रपाल सिंह उर्फ दद्दू बाबा ने के नेतृत्व में तिरंगा प्रभात फेरी गगनभेदी नारों के बीच निकाली जिसमें आसपास के गांवों ने भी बढ़-चढ़कर के अपनी हिस्सेदारी निभाई। शाम को शहीद जोधा सिंह अटैया की थीम पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया तथा इस मौके पर सभी ने समवेत स्वरों में जोधा सिंह अटैया की मूर्ति स्थापित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व व संचालन दिलीप पांडे ने किया उनके सहयोग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह व रितेश सिंह के साथ मिडास परिवार के चेयरमैन उपेंद्र मिश्रा

प्रमुख रूप से थे। झंडारोहण के बाद गगनभेदी नारों के बीच उनकी जन्मस्थली को 1100 दीपों से जगमग किया गया इस अवसर को यादगार बनाने के लिए शरद ओमर द्वारा अमर क्रांतिकारी जोधा सिंह अटैया पर बनाई गई वेबसाइट को जहानाबाद के जनप्रिय विधायक राजेंद्र पटेल जी द्वारा लांच किया गया। अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने अमर क्रांतिकारी जोधा सिंह अटैया को साक्षी मानकर नशा मुक्ति युवा भारत का संकल्प भी कराया। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख डॉ मीनाक्षी सिंह,संगम सिंह, सुनील कुमार रसूलपुर प्रधान, ब्रह्म किशोर अवस्थी इत्यादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *