हरदोई।शाहाबाद के एक मैरिज लॉन में सपा नेता नईम अंसारी द्वारा आयोजित समाजवादी संगोष्ठी में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव आदर्श दीपक मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा समाज को जोड़ने की की बात करती है। लेकिन भाजपा सरकार हम सबको आपस में लड़ा कर राजनीतिक फायदा की सोचती है। आने वाले समय में नगर पालिका चुनाव में पुरजोर तरीके से सभी से लगने की अपील की। भाजपा आपस में लड़ा कर अपना फायदा लेती है इससे जनता को सचेत रहने की आवश्यकता है।
सपा नेता नईम अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश आजाद होने के बाद पहली बार शाहाबाद को सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि नगरपालिका की चेयरमैन सीट ओबीसी के लिए आरक्षित हुई है। समाजवादी साथियों से अपील है इस गरीब नौजवान के बेटे को मजबूती के साथ लड़ाने का काम करें संगठन को मजबूत करने का काम करें आने वाले भविष्य में अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने का करने का काम करें। हम सबकी जिम्मेदारी है नगर पालिका चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सहयोग कर हम को मजबूत करने का काम करें। हम सब शाहाबाद की तरक्की विकास नगर पालिका का कैसे हो इस पर चर्चा करेंगे।
समाजवादी बैठक में सपा नेता आलोक वर्मा राम श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
मंच का संचालन लोहिया वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष हनीफ़ क़ुरैशी , मंच की अध्यक्षता कर रहे तनवीर खान और सपा नेता शोऐब खान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यहां उल्लेखनीय है कि सपा की चर्चित सभा में न तो सपा के नगर अध्यक्ष अहमर खां और उनकी टीम शामिल हुई और न ही शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख सपा नेता पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू नजर आए।